प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पन्ना मीडिया पर ही फोड़ा पूरा ठीकरा । पूरी जिमेदार पन्ना की मीडिया ही लगी लेकिन इनके पार्टी के गलत करने वाले राजनेता साधु ।
जब विपक्ष अपनी सही भूमिका ना निभापए तो भी मीडिया गलत।
वही जिले में कांग्रेस पार्टी के नेता गलत करे तो सबूत जोड़ कर भी दे मीडिया क्योंकि पेपर में प्रकाशित होने वाली खबरें और चैनलों में चलने वाली खबरें तो राजनेताओं को दिखती ही नहीं
पर मीडिया कर्मियों की जिंदगी कैसे सुबह से शाम तक कैसे कट्टी है इस पर आज तक किसी राजनेता ने चिंता जाहिर नहीं की लेकिन नसीहत देने के लिए और किसी भी मुद्दे पर जब बात ना बनी राजनेताओं की तो पूरा ठीकरा मीडिया पर फोड़ना सराहनीय फिर भी हमारा सत्ता पक्ष और विपक्ष को साधुवाद ।