अधिकारी मौन जनता परेशान , सारणी नगर पालिका
 अधिकारी मौन जनता परेशान , सारणी नगर पालिका
 सारणी नगर पालिका गत महीनों से कंप्यूटर के प्रिंटर खराब पड़े है लोग परेशान होते देखे गए मगर नगर पालिका के उच्चाधिकारियों को साप सूंघने जैसी प्रति क्रिया प्रतीत होते हुए नजर आ रही है यहां के कर्मचारियों से चार माह पहले भी इस प्रिंटर के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा वही पुराना जवाब देते दिखे उक्त कर्मचारियों के कहे अनुसार उच्च अधिकारी को कई बार तलब कर दिया बताते है मगर आज दिनांक तक प्रिंटर से प्रिंट की व्यवस्था ठप ही है और कुछ दिनों का इंतजार की बाते करते नजर आए और लोग प्रिंट करने के लिए इधर उधर भटकते नजर आए मगर इंतजार कब खत्म होंगा इसका कोई जवाब किसी ने अब तक नहीं दे पाए यहां गरीब मजदूर प्रदीप पवार,गजानंद जी, ,प्रकाश जी , रवि यादव,मनोज पवार,अजय दूसिया जी अपना काम मजदूरी छोड़कर  आवश्यक कागजी कार्यवाही के पेपर प्रिंट करने लिए परेशान होते नजर आ रहे है जवाब में इन अधिकारी का  मौन दिखे रहना क्या  उचित हो रहा  है वहा के कर्मचारी ने  महीनों पहले से शिकायत करने के बाद अब तक नए प्रिंटर  के नहीं आने से  हीनता का प्रयास करते दिखाई दिए कर्मचारी इस गंभीर समस्या का समाधान क्यों नही हो पाया जानकारी अधिकारी की तरफ से विलुप्त नजर आई यहा कब तक प्रिंटर की व्यवस्था होंगी कोई जानकारी देने को तैयार नहीं इन लोगों ने जल्द प्रिंटर नहीं लगवाए गए तो इस शिकायत को जिला मुख्यालय आवेदन देने के लिए भी तैयार हो गए 
नर्मदा पुरम संभाग हेड   प्रकाश बिंझाड़े
Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र