बराडा/मुलाना, (जयबीर राणा थंबड़)। उपायुक्त विक्रम सिंह ने आज बराड़ा एसडीएम कार्यालय व मुलाना तहसील का औचक निरीक्षण करते हुए यहां पर लोगों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने एसडीएम कार्यालय में स्थित केन्द्रों में जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मौके पर कार्यालय में अपने काम के लिए आए लोगों से उनके कार्यों में किसी प्रकार की उन्हें परेशानी तो नहीं आ रही है, इसकी जानकारी ली।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने औचक निरीक्षण के दौरान सबसे पहले मुलाना तहसील में जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तहसील में अपने काम के लिए आए उपस्थित लोगों से उन्होंने बातचीत भी की तथा उनसे यह भी जानकारी ली कि उनके कामों में किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं आ रही है। उन्होंने इस मौके पर मुलाना तहसील स्थित अन्य कैबिन में जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौके पर उपस्थित स्टाफ से कामों की व्यवस्था बारे भी पूछा। इसके उपरांत उपायुक्त एसडीएम कार्यालय बराड़ा में जाकर निरीक्षण किया तथा ई दिशा केन्द्र में ड्राईविंग लाईसैंस, लर्निंग लाईसैंस, आरसी के साथ-साथ अन्य कार्यों बारे भी जानकारी ली। अपने कामों के लिए आए लोगों से बातचीत की और उन्हें काउंटरों पर स्टाफ द्वारा सम्पूर्ण जानकारी दी जा रही है, इस बारे भी जानकारी ली। उन्होंने तहसील कार्यालय में भी जाकर वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी लेेते हुए सम्पूर्ण व्यवस्थाएं जांची। निरीक्षण के दौरान एसडीएम बराड़ा गिरीश कुमार भी साथ रहे तथा उन्होंने एसडीएम से भी यहां पर लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के बारे में पूछा। उपायुक्त ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं सही पाई गई हैं। मौके पर उपस्थित लोगों से भी बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि यहां पर सभी सुविधाएं समयबद्ध तरीके से मिल रही है।
इस मौके पर बीडीपीओ बराड़ा राजन सिंगला, तहसीलदार नवनीत, नायब तहसीलदार अंशुल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।