यूनाइटेड फोरम के धरना स्थल पर युवा संघर्ष मंच ने पहुंच कर सारनी पाथाखेड़ा को बचाने को लेकर मुख्यमंत्री को लिखे पोस्ट कार्ड।
यूनाइटेड फोरम के धरना स्थल पर युवा संघर्ष मंच ने पहुंच कर सारनी पाथाखेड़ा को बचाने को लेकर  मुख्यमंत्री को लिखे पोस्ट कार्ड।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

विद्युत नगरी सारनी और कोल नगरी पाथाखेड़ा को बचाने के लिए युवा संघर्ष मंच के लोगों द्वारा एक चिट्ठी सीएम के नाम पोस्टकार्ड अभियान में मंगलवार को यूनाइटेड फोरम के धरने प्रदर्शन स्थल पर पहुंच कर फोरम के पदाधिकारियों सदस्यों व महिलाओं से पोस्टकार्ड पर सारनी पाथाखेड़ा क्षेत्र बचाने के लिए अपने विचार लिखवाए और सभी ने इस अभियान का समर्थन किया। यूनाइटेड फोरम व संयुक्त मोर्चा से जुड़े लोगों ने कहा कि सारनी पाथाखेड़ा क्षेत्र को बचाने के लिए की जा रही  एक सार्थक पहल हैं यहां पर यूनिटों का लगाना जरूरी हो गया हैं जिससे यहां के युवाओं को रोजगार मिले और पलायन का दौर रुक सके। उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में उद्योग धंधे को बढ़ावा देने के लिए सरकार को शीघ्र ध्यान देना चाहिए। सीएम ने ही पावर प्लांट लगाने के पूर्व में घोषणा की थी। लेकिन आज तक नहीं लगाया जा सका हैं। प्लांट लगने पर यह क्षेत्र पहले की तरह प्रगति के पथ पर बढ़ते हुए कीर्तिमान रच सके विद्युत उत्पादन में सारनी पावर प्लांट ने अनेकों कीर्तिमान रचकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया हैं ऐसे शहर को उजड़ते देखना बड़ा ही दुःख लगता हैं। इस अभियान के समर्थन में 300 पोस्टकार्ड पर अपने विचार लिखकर सारनी बचाने का संदेश दिया। इधर युवा संघर्ष मंच की टीम से जुड़े अशोक पचोरिया, संजीव कोली, शिवाजी सुने, स्वदेश तिवारी, दीनदयाल गुर्जर प्रदीप यादव ने बताया कि उजड़ते शहर को बचाने के लिए एक चिट्ठी सीएम के नाम चल रही मुहिम में धीरे धीरे जन समर्थन बढ़ता ही जा रहा हैं। दीपोत्सव के बाद से इस अभियान को और तेज किया जाएगा। यह अभियान स्कूली बच्चों के माध्यम से भी आगे बढ़ाने की योजना हैं साथ ही गांव गांव तक पहुंच कर इस अभियान से लोगों को जोड़ा जाएगा।