साहित्यिक गतिविधियों को बढाने सामाजिक सरोकारो की वृद्धि करने,संस्कारों को पल्वित
होशंगाबाद। साहित्यिक गतिविधियों को बढाने सामाजिक सरोकारो की वृद्धि करने,संस्कारों को पल्वित ओर पुष्पित करने के पवित्र उद्देश्य को लेकर नर्मदा आव्हान सेवा समिति अपने शैशव काल से ही समय को कुछ देने की दिशा मे संलग्न है। साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन समिति व्दारा निंरतर जारी है।
     समिति के सचिव केप्टिन     
  करैया ने बताया इसी परम उद्देश्य को लेकर बैतूल के वरिष्ठ कवियों स्व.श्री मदन सोनी मोरखा,स्व.श्री बसंत मिरासे,स्व.रामचरण यादव बैतूल की स्मृति मे अखिल भारतीय "कवि कुंभ" कवि समागम एंव सम्मान समारोह का आयोजन बालाजीपुरम् मंदिर परिसर बैतूल मे 21 नवबंर दिन रविवार को नर्मदा आव्हान सेवा समिति होशंगाबाद ,वाघेश्वरी साहित्य परिषद खेडली बाजार एंव नवदुर्गा मंडल बैतूल बाजार के सयुंक्त तत्वावधान मे किया जा रहा है।
     कार्यक्रम संयोजक दीपक साहू मुलताई ने बताया की कार्यक्रम मे देश के विभिन्न अंचलों से राष्ट्रीय स्तर एंव प्रदेश स्तर के लगभग 100 कवियों की शानदार प्रस्तुति होगी। इस अवसर पर सभी कवियों का सम्मान किया जायेंगा।
        श्री करैया ने बताया की समिति नवोदितो कवियों मे उत्साह बढाने के लिए कार्य कर रही है।उन्होंने बताया की काव्य की प्रतिभाऐ जो घर पर दम तोड रही है,मंच नही है अवसर नही है,ऐसे नये कवियों को तलाश कर घर से निकाल कर समाज के सामने लाने का प्रयास कर रहे है।साथ ही उन्हें अवसर,मंच देने,सामर्थ्यवान बनाने के प़रम उद्देश्य को लेकर हम काम कर रहे है।ओर हमे अच्छी सफलता भी प्राप्त हो रही हो।

Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र