पुलिस अधीक्षक ने किया छठ घाट का निरीक्षण, गोताखोर एवं वाहन पार्किंग व्यवस्था करने के लिए निर्देश।
पुलिस अधीक्षक ने किया छठ घाट का निरीक्षण, गोताखोर एवं वाहन पार्किंग व्यवस्था करने के लिए निर्देश।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

आस्था के महापर्व के कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बैतूल पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी आदित्य सेन, सारनी नपा अध्यक्ष आशा महेंद्र भारती, नपा उपाध्यक्ष भीमबहादुर थापा ने सारनी छठ घाट स्थल डेम का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने निरीक्षण के दौरान एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान से कहा कि जो महिलाएं उपवास रखती हैं वह पानी में खड़ी होंगी उनके लिए वहां पर रस्सी से पानी में उतरने की व्यवस्था की जाए ताकि गिरने का डर ना रहे और उपासकों को किसी तरह का नुकसान ना हो। इसके अलावा वाहनों की पार्किंग व्यवस्था जानी ताकि आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो और पार्किंग की उचित व्यवस्था हो सके। जिससे एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया कि वाहनों की पार्किग करवाने हेतू जगह को चिन्हित की गयी। भोजपुरी एकता मंच के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया कि घाट की साफ सफाई करवाने, लाइटिंग की व्यवस्था सहित नाव तथा गोताखोर की व्यवस्था नगर पालिका प्रशासन द्वारा की गई है। इसके अलावा सारनी डेम पर पिछले एक दशक से छठ पूजा का कार्यक्रम बड़े स्तर पर प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। वही आस्था के महापर्व में शाम को सूर्यास्त तथा सुबह सूर्योदय के समय के सूरज देवता की पूजा करने का रिवाज वर्षों से चला आ रहा है। आस्था का महापर्व छठ का पावन पर्व सिर्फ उत्तर भारत में ही नहीं अपितु पुरे विश्व में बडे धूमधाम तथा श्रृध्दा के साथ मनाया जाता है। निरीक्षण के दौरान भोजपुरी एकता मंच के अवधेश सिह, कमलेश सिह,. लक्ष्मण सेठ,जीपी सिह, महेन्द्र भारती, प्रमोद सिह, नन्हे सिह ने पुलिस अधीक्षक को छठ पूजा कार्यक्रम में आने का न्योता भी दिया जिस पर पुलिस अधीक्षक ने आने पर सहमति जाहिर की। इसके साथ ही भोजपुरी गीतों के कलाकारों का भी सारणी आना शुरू हो चुका है। जो छठ पूजा कार्यक्रम में 10 नवंबर और 11 नवंबर की सुबह भोजपुरी गीतों की प्रस्तुति देगें। इसके साथ ही रंगारंग आतिशबाजी का भी मनमोहक दृश्य देखने को मिलेगा जिसकी भी तैयारी पूरी कर ली गई है।  वही छठ पर्व कार्यक्रम को गंभीरता लेते हुये छठ पूजा स्थल पर किसी भी तरह की चूक न हो इस बात का ध्यान रखते हुये नपा अध्यक्ष आशा महेंद्र भारती और उपाध्यक्ष भीमबहादुर थापा ने नपा कर्मचारियों को निर्देश कर हर संभव व्यवस्था बना रहे है। नगर पालिका उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा समय-समय पर नपा द्वारा किये जा रहे कार्यों का खुद ही निरीक्षण करते रहे हैं। वही यह कार्यक्रम मुख्य रूप से लाख बंजारा के पास तेलिया डोह नदी, शिव मंदिर के तालाब तथा सतपुड़ा डेम पर बडे धूममधाम के साथ मनाया जायेगा है।