पर्यटकों ने की चहल कदमी ।
रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में दीपावली के दूसरे दिन यानी गोवर्धन पूजा के दिन पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा।
यहाँ बता दे पर्यटकों की चहल कदमी से जहां व्यापारियों के चेहरों में रौनक छायी है।
वहीं अधिकांश पर्यटक बिना मास्क लगाये जमकर पैदल चहल कदमी करते हुए देखे जा सकते हैं।
यहाँ तक एक व्यापारी से समान लेते हुए आप साफ देख सकते हैं।
जबकि अभी पूरी तरह कोरोना जड़ से समाप्त नही हुआ है।
इस बात से इंकार भी नही किया जा सकता अभी भी कई जगह कोरोना के केश मिल रहे हैं।
जीरो ग्राउंड से अपने सहयोगी के साथ ललित जोशी जिला संवाददाता नैनीताल।