कल भोपाल में हुई नौनिहालों की जलकर मौत के मामले में इटारसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
कल भोपाल में हुई नौनिहालों की जलकर मौत के मामले में इटारसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा                    इटारसी  आज  राज्यपाल के नाम एस.डी.एम. को  ज्ञापन सौंपा  कल  कमला नेहरू अस्पताल भोपाल में हुई ह्रदय विदारक और ; दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण कई नैनिहाल मौत के मुंह में समा गए, फायर सेफ्टी की व्यवस्था नहीं होने के कारण यह घटना घटित हुई. इस घटना में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बर्खास्त किया जाए एवं हाई कोर्ट के सीटिंग जजों की कमेटी बनाकर इसमें जांच की जाए दोषियों पर कार्रवाई की जाए एवं स्वास्थ्य मंत्री अपना इस्तीफा दें की मांगों को लेकर  राज्यपाल के नाम से.डी.एम. को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन सौंपने वालों में मुकेश यादव प्रदेश महासचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन झलिया, जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव, यूथ जिला अध्यक्ष अभिषेक पटेल, असंगठित कामगार कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष रमेश बामने, उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अभिषेक सक्सेना, जिला संयोजिका सारिका ठाकुर, जिला महामंत्री रुखसाना खान, सह मंत्री मंजू कोरी, विधानसभा अध्यक्ष कपिल यादव, सचिव नितिन श्रीवास, जिला सचिव रोहित कैथवास, सह सचिव सुरेंद्र नागले,  आकाश यादव, राहुल वर्मा,प्रशांत विश्वकर्मा, प्रदीप बोरवन, नितिन धमनिया, श्याम पाटनकर,  मनमोहन यादव अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे