स्वच्छता संकल्प की दीपावली रैली का आयोजन, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प, सफाई मित्रों का हुआ सम्मान।

 स्वच्छता संकल्प की दीपावली रैली का आयोजन, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प, सफाई मित्रों का हुआ सम्मान।



बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील


 स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश, प्रदेश के साथ शहर को स्वच्छ रखने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा स्वच्छता संकल्प की दीपावली अभियान का आयोजन किया गया। पांच दिवसीय दीपावली के विभिन्न दिनों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।


नगर पालिका परिषद के स्वच्छता अधिकारी केके. भावसार ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष आशा भारती, उपाध्यक्ष भीमबहादुर थापा, नेता प्रतिपक्ष संजय अग्रवाल एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके. मेश्राम के निर्देशन में स्वच्छता संकल्प की दीपावली अभियान का आयोजन किया गया। इसके तहत 4 नवंबर को दीपावली के दिन नगर के रामरख्यानी स्टेडियम से स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। नगर पालिका व सहयोगी संस्था श्री साईं विजन की टीम ने शहर में लोगों से स्वच्छता रखने व सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह बंद करने का आग्रह किया। इसी तरह 5 नवंबर को वार्ड 20 पटेल नगर में जनसभा का आयोजन किया गया। लोगों के साथ स्वच्छता के 10 सवालों पर संगोष्ठी आयोजित की गई। पॉलीथीन का उपयोग नहीं करने का संकल्प दिलाया गया। स्वच्छता संकल्प की दीपावली अभियान के तहत 6 नवंबर को नगर पालिका कार्यालय में सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रमों में संबंधित वार्डों के पार्षदों की उपस्थिति रही। इससे पहले नगर पालिका की टीम दीपावली को लेकर 1 नवंबर से लगातार लोगों के बीच पहुंचकर स्वच्छता की जानकारी दे रही है। कार्यक्रमों में नगर पालिका के राजेश बगाहे, राजेश वागद्रे, सफाई दरोगा जीवनलाल बोहित, सुपरवाइजर ललित सोना, रामकरण पथरोड़, संदीप डोंगरे, श्याम सोनी, सतपाल सोना, अजय समेत अन्य लोग उपस्थित थे। इसी अभियान के तहत नपा की टीम ने सारनी, पाथाखेड़ा शोभापुर कॉलोनी एवं बगडोना के बाजार क्षेत्रों में पहुंचकर व्यापारियों व आम नागरिकों से सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथीन का उपयोग नहीं करने का आग्रह किया। नपा सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने लगातार अभियान चलाएगी।

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र