न्यूज़ एसीपी नेटवर्क पर होशंगाबाद की खास खबर

 बालाजी कॉलोनाइजर पर 1.35 लाख का जुर्माना



 होशंगाबाद , बालाजी कॉलोनाइजर सिद्धेश्वर कॉलोनी नरसिंहपुर पर नगर पालिका होशंगाबाद द्वारा 1 लाख 35 हजार का जुर्माना अधिरोपित किया गया है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री माधुरी शर्मा ने बताया कि कॉलोनाइजर द्वारा निर्मित गोकुलधाम कॉलोनी का विकास कार्य पूर्ण नहीं करने की वजह से कॉलोनी का नाली का पानी खेत (खसरा नंबर 420,रकबा 5 एकड़) में प्रवाहित हो रहा है। पूर्व सूचना के बाद भी  कॉलोनाइजर द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है ,जिसके बाद  कॉलोनाइजर पर 19 जनवरी 2021 से 9 नवंबर तक 500 रुपए प्रतिदिन के मान से 1लाख 35 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है।


खेत किसान पाठशाला आयोजित कर किसानों को नरवाई ना जलाने के लिए किया जाए जागरूक : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह

होशंगाबाद/ सभी ग्राम पंचायतों में गेहूं की बुवाई के पश्चात खेत किसान पाठशाला आयोजित कर किसानों को नरवाई ना जलाने के लिए जागरूक किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह ने कृषि विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए है। मंगलवार को कलेक्टर श्री सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे कृषिपशुपालन ,उधानिकी आदि विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने समीक्षा बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर मंडी सचिव इटारसी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

      कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के संयुक्त दल द्वारा सभी ब्लॉकों में नरवाई जलाने के प्रकरणों की सघन मॉनिटरिंग करें तथा किसानों को नरवाई ना जलाने की समझाइश दी जाए। समझाइश देने के पश्चात भी नरवाई जलाने वालों के विरुद्ध धारा 188 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

     कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में रसायनिक उर्वरकों के संतुलित उपयोग के साथ जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा दिया जाए। जिससे मृदा की उर्वरता को हानि पहुंचाए बिना अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सके। कलेक्टर श्री  सिंह ने जिले में उन्नत बीजों की उपलब्धता एवं उपयोग की स्थिति फसल चक्रकॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग आदि की समीक्षा कर कृषि विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

    कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले के आदिवासी क्षेत्रों तथा ऐसे स्थानों जहां पानी की समस्या है वहां तुलसीआंवला ,अश्वगंधा आदि  औषधीय पौधों के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाए। औषधीय पौधों पर आधारित उत्पाद निर्मित करने वाली कंपनियों की  मांग अनुरूप औषधीय पौधों का उत्पादन किया जाए जिससे उनकी बेहतर मार्केटिंग हो सके। क्लस्टर लेवल पर औषधि पौधों का उत्पादन किया जाएजिससे आवश्यक प्रशिक्षण के साथ अन्य लॉजिस्टिक्स की सुगमता से आपूर्ति की जा सके। उन्होंने पशुपालन विभाग को कार्य योजना तैयार कर सेक्स सोर्टेड सीमेन कराएं जाने के निर्देश दिए।

बैठक में उप संचालक कृषिउप संचालक उद्यानिकीउप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


 

1150 नागरिकों ने लगवाया कोविड का टीका

होशंगाबाद/09,नवम्बर,2021/ जिले में कोविड टीकाकरण कार्य सतत जारी है जिसके अंतर्गत प्रथम डोज से वंचित एवं सेकंड डोज के ड्यू हितग्राहियों का वेक्सीनेशन किया जा रहा है।

      कोविड 19 वैक्सीनेशन  के तहत 9 नवम्बर मंगलवार को 17 टीकाकरण केन्द्रों में  18 प्लस आयु के 1150 नागरिकों को कोविड वेक्सीन के डोज लगाये गये। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि

होशंगाबाद में 100बाबई में 135इटारसी में 263,  पिपरिया में 362सोहागपुर में 71बनखेड़ी में 154सुखतवा में 12 और डोलरिया में 53 इस प्रकार कुल 1150 नागरिकों को  कोविड 19 टीकाकरण किया, जिसमे किसी भी नागरिक को टीकाकरण पश्चात कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नही हुआ है।




प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह बुधवार को होशंगाबाद आयेंगे

 होशंगाबाद/09,नवम्बर,2021/ प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग के मंत्री एवं होशंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह 10 नवम्बर को होशंगाबाद आयेंगे तथा कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक लेकर टीकाकरण महाअभियान तथा जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

      निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री सिलावट 10 नवम्बर को प्रातः 10 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 11: 30 बजे होशंगाबाद आयेंगे तथा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर टीकाकरण महाअभियान तथा जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे तथा दोपहर 2:30 बजे होशंगाबाद से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।


कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने भोपाल केयर अस्पताल बानापुरा का किया उद्घाटन

होशंगाबाद/09,नवम्बर,2021/ किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने मंगलवार को होशंगाबाद के सिवनी मालवा में भोपाल केयर अस्पताल बानापुरा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक होशंगाबाद डॉ सीतासरन शर्माडॉ अजय मेहताश्री राजेंद्र जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


कोविड 19 टीकाकरण  महाअभियान

10 नवम्बर को 199 केन्द्रों में होगा कोविड टीकाकरण

18 केन्द्रों पर कोवेक्सीन एवं 181 केन्द्रों मे  कोविशिल्ड लगाई जाएगी

होशंगाबाद/09,नवम्बर,2021/ जिले में कोविड19 टीकाकरण सेकण्ड डोज का महाअभियान का प्रथम चरण 10 नवम्बर 2021 बुधवा  से प्रारम्भ हो रहा है । कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने टीकाकरण के निर्धारित सभी केंद्रों पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश सभी एसडीएम ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। महाअभियान के तहत 10 नवम्बर को जिले में 199 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण कार्य किया जायेगा । 18 केंद्रों पर कोवेक्सीन एवं 181 केन्द्रों में  कोविशिल्ड के  सेकण्ड डोज लगाएं जायेंगे साथ ही किसी कारण से प्रथम डोज से वंचित नागरिकों का भी वैक्सीनेशन किया जायेगा।

     जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि कोवेक्सीन वेक्सीन के डोज होशंगाबाद नगर के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालटोली मालाखेड़ी,शासकीय माध्यमिक शाला ग्वालटोलीबाबई ब्लाॅक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबई,पंचायत भवन जावली एवं सिरवाड़इटारसी नगर के अंतर्गत  फ्रेन्डस गल्र्स स्कूल गॉधी ग्राउण्ड के बाजू मेंशहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सूखासरोवर पुरानी इटारसीवर्क प्लेस रैल्वे हाल न्यू यार्ड ,बनखेड़ी ब्‍लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनखेड़ीप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरधाउप स्वास्थ्य केन्द्र महुआखेड़ा,पिपरीया ब्‍लॉक के अंतर्गत गॉधी  शाला पिपरियासोहागपुर  ब्‍लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सौहागपुर,मंगल भवन सौहागपुर,  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शोभापुरपंचायत भवन नगतरा,सिवनीमालवा ब्‍लॉक के अंतर्गत कन्या शाला सिवनीमालवापंचायत भवन पलासी(मोरघाटलही) में लगाएं जायेंगे।

     कोवीशील्ड के डोज होशंगाबाद नगर के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मालाखेड़ी एवं ग्वालटोलीशासकीय स्कूल प्रताप नगर रसूलियाएनसीडी जिला चिकित्सालय परिसरशासकीय एसएनजी स्कूल ,एनएमव्ही कालेज शासकीय प्राथमिक शाला फेफरतालशासकीय प्राथमिक शाला बालागंजशासकीय प्राथमिक शाला रेवागंजहाउसिंग बोर्ड आफिस पानी की टंकी के पासबंगाली कालोनीपटवारी प्रशिक्षण केन्द्र रसूलियाप्राथमिक स्कूल हरियाली बाजारशासकीय स्कूल आदमगढ़पुलिस लाईन अस्पतालअंजुमन स्कूल होशंगाबादमंगल भवन बालागंजविन्ध्यवासिनी स्कूल मालाखेड़ीनगरपालिका कार्यालयलोक सेवा केन्द्र चर्च के पास वार्ड नंत्र 25/3 हनुमान नगरएमपीईबी कार्यालय इच्छापूर्ति मंदिर के पास रसूलियाजिला न्यायालय परिसरउत्कृष्ट स्कूल जुमेरातीतहसील कार्यालय सतरस्ता  एवं 2 मोबाइल टीम द्वारा कोविड टीकाकरण किया जायेगा।

डोलरिया ब्लाक के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र रोहनागुर्रारामपुररायपुरगुनौराभीलाखेड़ी,  आनवाड़ी केन्द्र रोझड़ाडोंगरवाड़ाजासलपुरशैलमोहारी,आमूपुरासाकेतकजलाशलोहारियाकला, सवलखेडा,   प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डोलरिया में तथा 02 मोबाइल टीम द्वारा कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा। 

     बाबई ब्लॉक के अंतर्गत अंबेडकर भवन तहसील के पास बाबईप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागरातवापंचायत भवन सागाखेड़ा खुर्दसागाखेड़ा कलाआखमउचैराहेटशुक्करवाड़ा,काजलखेड़ीनयाबोरीगनेराबुधनीकासखेड़ाजावलीसिरवाड़बगलौनझालौनपवारखेड़ाआरीभानपुरचपलासर/पीलीकरार में तथा 03 मोबाइल टीम द्वारा कोविड टीकाकरण किया जायेगा।

     इटारसी नगर के अंतर्गत फ्रेन्डस गल्र्स स्कूल गाॅधी ग्राउण्ड के बाजू मेंशहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सूखासरोवर पुरानी इटारसी वर्क प्लेस रैल्वे हाल न्यू यार्डहयात केयर सेन्टर आबाम नगर इटारसी में 2 केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाला मोहल्ला में 02 केन्द्रराॅयल ट्रिनिटी स्कूल मालवीय गंज में 02 केन्द्र,आगनवाड़ी केन्द्र झुग्गी झोपड़ी न्यास काॅलोनी इटारसीआॅगनवाड़ी केन्द्र क्रं. 92 वेंकटेश नगर 12 बंगलाआगनवाड़ी केन्द्र 71 वार्ड नं. 15 बाम्बे वालों की चाल मेंवार्ड नं. 07 सनखेड़ा नाका आगनवाड़ी केंन्द्र मेंवार्ड नं. 30 पतती बाजार की आगनवाड़ीवार्ड नं. 14 एलकेजी काॅलोनी इटारसी में   कोविड टीकाकरण किया जायेगा।

    केसला ब्लॉक के अंतर्गत ऑर्डिनेंस फेक्ट्री अस्पताल इटारसीउप स्वास्थ्य केंद्र गोमतीपुराचनागढ़हिरणचापड़ाबटकुहीतवानगरघेाघरीसोठियापतलई कलासेमरीखुर्दगाजनिया बेड़ाझिरनापुरामाना में कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगां

    बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ीउमरधाकुर्सीढानाबनवारीनाॅदनातिन्दवाड़ाकरपाजासरवानीकलंगवासेमखेड़ाअन्हाईदहलवाड़ाकलाॅएवं 2  मोबाइल टीम द्वारा चिल्लोद सुरेलारंधीर में  कोविड टीकाकरण किया जाएगा।

   पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत  पंचायत भवन वीजनवाड़ाआंगनवाड़ी केंद्र हथवास ,आरएनए  स्कूल भवन पिपरिया  ग्राम आमादेहखेरूआसिवनीटेकापारकुडारीखपरियाकिशेारमोहारीकलाॅपिपरियाकलाॅपौड़ीसमनापुरसिंघोड़ीराईखेडी, रामपुरसीएचसी पचमढ़ी में एवं मोबाइल टीम द्वारा लाॅझाीमोकलवाड़ा,पचुआ पुनोरडोकरीखेड़ाकन्हवार में  कोविड टीकाकरण किया जायेगा।

   सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत मंगल भवन सौहागुपरप्राथमिक स्कूल रधुवंशीपुरा सौहागपुरपीएचसी शौभापुर एव सेमरीहरचन्दसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र्रसौहागपुरस्कूल भवन सूकरीकलाॅगजनईदरिंगानयागाॅवमिठठा बोरनापथरईतालाखेड़ीबरेलीकाजलखेड़ीरामनगरकामतीगूजरखेड़ीभौंखेड़ीकलाॅकरनपुरआटाश्री में कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा।

   सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत उत्कृष्ट स्कूल सिवनीमालवानेहरू स्कूल बानापुराकुसुम महाविद्यालय सिवनीमालवाप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बावड़ीया भाऊकोठरा,  शिवपुरनंदरवाडाबावड़ियाबापूरजौराकुर्मीगाडरियासोमलवाड़ाभरलायकोटलाखेड़ीधामनियाबघवाड़ाबीजमानीमकडाईखरारउमरियारमपुरासोयत में एवं 03 मोबाइल टीम द्वारा  कोविशिल्ड के डोज लगाये जाएंगे। इस प्रकार कुल 3450 डोज कोवेक्सीन एवं 39050 कोवीशील्ड के लगाये जायेंगे। total 42500 doze

     उपरोक्तानुसार केंद्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। प्रथम डोज वाले नागरिक स्वयं का मोबाइल फोन व फ़ोटो लगा पहचान पत्र के साथ तथा सेकंड डोज के नागरिक पहले डोज के समय का मोबाइल नंबर लेकर टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका लगवाएं।


होशंगाबाद जिले में नरवाई में आग लगाना प्रतिबंधित

नरवाई में आग लगाने वालों के विरुद्ध होगी दंडात्मक कार्रवाई

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री नीरज कुमार सिंह ने जारी किए प्रतिबंधात्मक आदेश

होशंगाबाद/09,नवम्बर,2021/ किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं जन-सामान्य के हितसार्वजनिक संपत्तिपर्यावरण एवं लोक व्यवस्था को बनाये रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री नीरज कुमार सिंह ने धारा 144 के अंतर्गत जिले की भौगोलिक सीमा में खेत में खड़े फसल के अवशेष डंठलों (नरवाई) में आग लगाने पर प्रतिबंधित किया है। आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध दंडनीय कार्रवाई की जाएगी।

     ज्ञात्तव है कि फसल कटाई के बाद अगली फसल के लिए खेत तैयार करने हेतु बहुसंख्यक कृषकों द्वारा अपनी सुविधा के लिए खेत में आग लगाकर फसल काटने के उपरांत भूमि जड़-ठूंठ (नरवाई) को नष्ट कर खेत साफ किया जाता है जिससे व्यापक अग्नि दुर्घटनायें होकर जन-धन की हानि होती है। नरवाई में आग लगाने से भूमि में उपस्थित लाभकारी सूक्ष्म जीव की क्षति होती हैंसाथ ही यह पर्यावरण की दृष्टि से भी हानिकारक है। इसके कारण विगत वर्षों में गंभीर अग्नि दुर्घटनायें घटित हुई हैं तथा व्यापक संपत्ति की क्षति हुई है।

     खेत की आग के अनियंत्रित होने पर जनसंपत्ति व प्राकृतिक वनस्पतिजीवजन्तु आदि नष्ट हो जाते हैंजिससे व्यापक नुकसान होता है । खेत की मिट्टी में प्राकृतिक रूप से पाये जाने वाले लाभकारी सूक्ष्म जीवाणु इससे नष्ट होते हैंजिससे खेत की उर्वरा शक्ति शनैः शनैः घट रही है और उत्पादन प्रभावित हो रहा है ।  खेत में पड़ा कचराभूसा डंठलकड़बी सड़ने के बाद भूमि को प्राकृतिक रूप से उपजाऊ बनाते हैंइन्हें  जलाकर नष्ट करनाभूमि की ऊर्जा को नष्ट करना है।आग लगाने से हानिकारक गैसों का उत्सर्जन होता हैजिससे पर्यावरण पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ रहा है ।

     उपरोक्त परिस्थिति के दृष्टिगत कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जिले की भौगोलिक सीमा में धारा 144 के तहत नरवाई में आग लगाए जाने पर प्रतिबंध लगाया है।


प्रतिपाल ने सब्जी उत्पादन को बनाया लाभ का धंधा

परंपरागत खेती की तुलना में आमदनी हुई दुगनी

 

होशंगाबाद/09,नवम्बर,2021/ मध्य प्रदेश शासन द्वारा जनजातीय समुदाय के उत्थान और उनके समूचे विकास के लिए अनेक योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है। जिसका लाभ ले जनजाति वर्ग अपनी विकास की गाथा स्वयं बता रहे हैं। ऐसी ही सफलता की कहानी है होशंगाबाद जिले के आदिवासी ब्लॉक केसला के कृषक प्रतिपाल की। कृषक प्रतिपाल बताते हैं की वे अपनी पुश्तैनी जमीन 3.7 हैक्टेयर पर खेती कर अपना और अपने परिवार का जीवन व्यापन करते थे,लेकिन परंपरागत खेती व जानकारी के अभाव में गुजर बसर हो सकेउतना ही अनाज उगा पाते थे। आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए वे मजदूरी पर भी जाया करते थे। ऐसे में उन्हें उनके मित्र के माध्यम से आदिवासी उपयोजना के बारे में जानकारी मिली ,योजना के तहत  उद्यानिकी विभाग के सहयोग से उन्होंने अपने खेत में सेड नेट हाउस का निर्माण कराया ,जिसमें वह वर्ष भर सब्जियों और फलों की खेती अब बेहतर ढंग से कर पा रहे हैं। जिसके बाद से उनकी जीवनशैली ही बदल गई है। वर्ष भर सब्जियों के उत्पादन से उन्हें अच्छी आमदनी प्राप्त हो रही है उन्होंने अब मजदूरी पर भी जाना छोड़कर सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं। प्रतिपाल कहते हैं कि सेडनेट हाउस निर्माण से उन्हें बहुत फायदा हुआ उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं बहुत अच्छी हो गई हैंजिसके लिए मैं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं उद्यानिकी विभाग को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।


किसानों को नरवाई न जलाने की समझाईश दें- कमिश्नर श्री मालसिंह

 होशंगाबाद/09,नवम्बर,2021/ कमिश्नर नर्मदापुरम् संभाग श्री मालसिंह ने संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश दिये है कि वे अपने-अपने जिलों में किसानों को फसल कटाई के बाद नरवाई न जलाने की समझाईश दें। कमिश्नर श्री मालसिंह ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय एवं पर्यावरण विभाग द्वारा भी पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए नरवाई जलाने की घटनाओं पर रोक लगाने के आदेश समय-समय पर जारी किये गये है।