नर्मदापुरम. हर घर में दीपावली के दीप जगमग हों. हर घर का अंधेरा दूर हो,समाजसेवी पं भविष्य श्रोती
नर्मदापुरम. हर घर में दीपावली के दीप जगमग हों. हर घर का अंधेरा दूर हो,समाजसेवी पं भविष्य श्रोती
उनके चेहरे की मुस्कान से मिलता है सुकून
होशंगाबाद  जिले के सिवनी मालवा के समाजसेवी पं भविष्य श्रोती हर साल त्योहार पर जरूरतमंदों की मदद करते हैं। वह बताते हैं कि ऊपरवाले ने हमारे ऊपर कृपा की है। हमारा फर्ज है कि हम दूसरों की मदद करें। मैं हर साल दिवाली पर गरीब परिवारों को कपड़े मिठाईयां रेडीमेड घी के दीपक और रुपये उपहार के रूप में देता हूं। आसपास के घरों में काम करने वाली महिलाओं को साड़ियां देने के साथ उनके बच्चों को कपड़े बांटता हूं झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के पास खुद जाकर उन्हें कपड़े और मिठाइयां देता हूं। दिवाली से ही ठंड का मौसम शुरू हो जाता है इसलिए आदिवासी अंचलों से आने वाले गरीब किसानी काम करने वालों को रोक-रोककर कंबल गर्म कपडे बांटता हूं। इसके बाद जब उनके चेहरे पर मुस्कान बिखरती है तो मुझे बहुत सुकून मिलता है ऊपरवाले की जब तक नेमत रहेगी, मैं ऐसा करता रहूंगा।
नंगे पैर रहने वाले बच्चों को पहनाते हैं चप्पल भविष्य कहते हैं, मैं जब दिवाली की मार्केट करने निकलता हूं तो मुझे जितने भी ऐसे बच्चे दिखते हैं, जिनके पांव में चप्पल नहीं रहती है, उन्हें मैं उसी वक्त चप्पल खरीदकर पहनाता हूं। मैं यह काम कई वर्षों से कर रहा हूं। अगर किसी बच्चे की चप्पल टूटी हुई है, तब भी उसकी चप्पल बदलवा देता हूं। घरवाले भी मेरे काम में सहयोग करते हैं। वे गली-मोहल्लों से निकलने वाले जरूरतमंद बच्चों को मिठाइयां खिलाकर कपड़े व मिठाई के पैकेट देते हैं।'
नर्मदे हर