प्रेमी से धोखा मिलने पर प्रेमिका ने किया चक्काजाम
कौशांबी की खबरें

   प्रेमी से धोखा मिलने पर प्रेमिका ने किया चक्काजाम


 कौशाम्बी सराय अकिल   थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को पड़ोस के युवक ने 2 वर्ष पूर्व अपने  प्रेम प्रसंग मे फसा कर  बहला फुसलाकर शादी का झूठा झांसा देकर कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाया। पीड़िता के बार-बार के पूँछने पर कि शादी कब करोगे तो  हीला हवाली करते हुए बात को टाल देता था। पीड़िता को दिनांक 12. नवंबर.2021 को   दिल्ली अपने साथ चलने के लिए बोला. पीड़िता के मना करने पर युवक द्वारा जहर खाने की धमकी देने लगा। व  अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा और जबरजस्ती भी किया साथ ही मारपीट किया और बोला मैं तुझसे शादी नहीं करूंगा मैं तुझे 40,000/- रूपया में बेचने लागा हूँ । पीड़िता यह सब सुनकर सन्न रह गयी और हाथ पैर जोडने लगी की ऐसा न करे। पीड़िता के लाख मना करने पर प्रेमी का भाई गोलू ने गाली गलौच किया साथ ही लात गूसों से मारा । पीड़िता वहाँ से किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग आयी और कानपुर पहुंच कर अपने घर वालों को  फोन द्वारा अपनी आप बीती सुनाई। यह सुनकर पीड़िता  के पिता व भाई कानपुर गये और पीड़िता  को साथ घर ले आये। पीड़िता अपने ऊपर हुए। घटना से सहम गयी है और अत्यन्त भयभीत है। जिसकी  सूचना  संबंधित थाना सराय अकिल में देने पर पुलिस ने वहां से भगा दिया जिसके बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ मिलकर प्रयागराज व कौशांबी मुख्यालय मार्ग का चक्का जाम कर दिया जिसके बाद घंटों से अधिक जाम लगा रहा  जिससे आने जाने वाले राहगीर व एंबुलेंस को  घंटों अधिक  जाम में  परेशानिया झेलनी पड़ी। 
 यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट