अजीत सिंह भुड़पुर बने हरियाणा प्रदेश चमार महासभा के प्रधान
अजीत सिंह भुड़पुर बने हरियाणा प्रदेश चमार महासभा के प्रधान



रेवाड़ी (उमेश सतसाहेब)


रेवाड़ी- हरियाणा प्रदेश चमार महासभा एवं सेवा स्तंभ की बैठक अंबेडकर लाइब्रेरी रेवाड़ी में संपन्न हुई । जिसमें सर्वप्रथम 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने बारे सभी की सहमति हुई। उसके बाद हरियाणा प्रदेश चमार महासभा का गठन किया गया । चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर सेंटर बॉडी से आर .के.ड़हीनवाल प्रदेश वित्त सचिव, लालाराम नाहड़ राज्य वरिष्ठ उपप्रधान उपस्थित रहे ।इनके सहयोगी के तौर पर महेंद्रगढ़ के जिला प्रधान अनिल फांङन, उपप्रधान  बीर सिंह ,पूर्व प्रधान रत्तन लाल दिशोदिया उपस्थित रहे । बैठक में सर्वसम्मति से निम्नलिखित पदाधिकारियों का चयन किया गया -प्रधान अजीत सिंह भुड़पुर, वरिष्ठ उपप्रधान सूबे सिंह रेवाड़िया, महासचिव आनंद कुमार एडवोकेट , खजांची रामनिवास गोठवाल ,प्रेस सचिव चित्र कुमार सभ्रवाल, संगठन सचिव बाबूलाल आजाद को चुना गया ।आज इस अवसर पर मुख्य रूप से सेवा स्तंब के प्रधान भगत सिंह सांभरिया , महासचिव आरपी सिंह दहिया ,धनपत सिंह गिरदावर ,बलराम मावल ,गजराज सिंह भुड़पुर, मदनलाल , रामनिवास बालधन, नरेंद्र मेहरा ,रघुनाथ विश्वप्रेमी, ईश्वर सिंह, मनोज कुमार, श्योकरण मेहरा आदि उपस्थित रहे।