कार की टक्कर से टूटे पोल के न बदलने से ग्रामीणों में आक्रोश

 कार की टक्कर से टूटे पोल के न बदलने से ग्रामीणों में आक्रोश





थाना जसराना के कस्बा पाढ़म के मोहल्ला अंबेडकरनगर में छ:माह पूर्व कार की टक्कर से टूटा विद्युत पोल पेड़ से अटका हुआ है। टूटे विद्युत पोल से ही कस्बा के लोगों को आपूर्ति की जा रही है। वहीं टूटे पोल के चलते लोग आशंकित हैं। कहा कि पेड़ में करंट आया तो हादसा बड़ा हो सकता है। 


थाना जसराना के कस्बा पाढ़म के एका रोड पर पर लगा ‌विद्युत पोल 6 माह पूर्व कार की टक्कर से टूट गया था। पोल टूटने के बाद एक नीम के पेड़ से सट गया है। पेड़ से सटने के बाद अभी तक विद्युत पोल को बदलवाया नहीं गया है। टूटे हुए पोल से कस्बे के लोगों को विद्युत आपूर्ति दी जा रही है। टूटे पोल को देखकर लोग आशंकित हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पोल नीम के पेड़ से  सटा हुआ है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर पेड़ में कभी करंट आया तो हादसा बडा हो सकता है। वहीं विभाग ‌पोल को सही  नहीं करा रहा है। ग्रामीणों ने कहा विद्युत विभाग पोल को न बदलवाकर किसी बडे हादसे का इंतजार कर रहा है। 


रिपोर्ट कैलाश राजपूत

Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
शादी का झांसा देकर गलत काम(बलात्कार) करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
चित्र