कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड ने बढ़ती महँगाई के विरोध में किया शंखनाद

 कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड ने बढ़ती महँगाई के विरोध में किया शंखनाद


 इटारसी मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष गजानन तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड इटारसी ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा महंगाई के विरोध में बजाए घंटा , थाली, ताली और किया शंखनाद तथा शहर में निकाली गई रैली मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड इटारसी के द्वारा स्थानीय जय स्तंभ चौक पर बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया विरोध प्रदर्शन में यंग ब्रिगेड के सभी कार्यकर्ता नगर अध्यक्ष जिला अध्यक्ष सहित वरिष्ठ कांग्रेस जन भी उपस्थित थे यंग ब्रिगेड के आह्वान पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए और स्थानीय स्तंभ चौक पर सभी वक्ताओं ने अपने अपने भाषण में जमकर भाजपा सरकार को कोसा तथा केंद्र की भ्रष्ट नीतियों के खिलाफ जोरदार नारे लगाए और सभी ने एक साथ मिलकर मोदी सरकार के खिलाफ घंटा बजाया ताली बजाई और तालियां भी पीटी साथ ही शंखनाद भी किए और मुख्य मार्गों से होते हुए रैली भी निकाली जहां कांग्रेस सेवादल और काग्रेस कार्यकर्ताओं तथा नेताओं ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया और भ्रष्ट नीति के खिलाफ अपने अपने उद्बोधन में सभी ने जनता से आग्रह किया कि भाजपा के द्वारा दिखाए गए सभी सपने झूठे थे आज बदहाल हो रहा है किसान मजदूर आम नागरिक महंगाई की चरम सीमा पार हो चुकी है एक स्वर में सभी ने कहा कि हमें हमारे पुराने दिन वापस लौटा दो  आभार प्रदर्शन इटारसी कांग्रेस सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष शुभम वालिया ने किया कार्यक्रम सेपूर्व उप ग्रह मंत्री विजय दुबे काकूभाई, पूर्व मंडी अध्यक्ष् रमेश बामने, नगर कांग्रेस अध्यक्ष् पंकज राठौर , जिला अध्यक्ष् यंग बिग्रेड शरद बामने,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष्,अनिल अवस्थी ,प्रदेश काँग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय, जिला किसान काँग्रेस अध्यक्ष विजय बाबू चौधरी,राजेन्द्र तोमर,शेष मेहरा,कन्हैया गोस्वामी,अवध पांडे,लखन बेस,संजय दुबे,शेख रफीक,अतुल तिवारी,मुकेश शर्मा पिंकी,रामशंकर सोनकर, राहुल दुबे,नीलेश मालोनिया,अनिल सोनकिया,नंदू शर्मा,मुकेश गांधी,सूर्यकांत त्रिवेदी, प्रवीण गांधी,कैलाश नवलानी,ज्ञानेन्द्र उपाध्याय,श्याम तिवारी,हीरासिंह ठाकुर,गोलू निजामुद्दीन, मनमोहन यादव जयप्रकाश अग्रवाल,अनिल रैकवार, अनिल बस्तवार सहित अनेक सेवादल यंग ब्रिगेड के कार्यकर्ता और कांग्रेसजन उपस्थित थे।