जनजातीय गौरव दिवस पर विशेष - कहानी सच्ची है

 

जनजातीय गौरव दिवस पर विशेष  - कहानी सच्ची है
कपिलधारा योजना से जनजाति वर्ग के श्री विक्रम सिंह सहरिया के जीवन में आई बेहतरी


भोपाल | 
    राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के उत्थान और उनको विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अनेक योजनायें संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को मिल रहा है। इससे इनका जीवन खुशहाल हो रहा है। भोपाल जिले की बैरसिया तहसील के ग्राम पंचायत सोनकच्छ के ग्राम टांडा निवासी श्री विक्रम सिंह पिता उमराव सिंह सहरिया को शासन की मनरेगा योजना के अंतर्गत कपिलधारा योजना का लाभ मिला है।
   श्री विक्रम सिंह को वर्ष 2020-21 में कपिलधारा योजना में कूप निर्माण कार्य के लिए शासन द्वारा 2 लाख 91 हजार की राशि स्‍वीकृत की गई थी। हितग्राही श्री विक्रम सिंह द्वारा कूप निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और सिंचित कृषि होने से  उनकी आर्थिक स्थिति एवं आजीविका में सुधार हुआ है।
   श्री विक्रम सिंह ने बताया कि कूप निर्माण से फसलों की सिंचाई के लिए पानी का स्थायी स्त्रोत प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि पहले बारिश के पानी से एक ही फसल का उत्पादन कर पाता था। कूप निर्माण होने से अब साल में तीन फसलें और सब्जियों का भी उत्पादन कर रहा हूँ। जिससे पूर्व की अपेक्षा आय में 3 से 4 गुना की वृद्धि हुई है और कूप निर्माण का शत्-प्रतिशत उपयोग कर रहा हूँ। श्री विक्रम सिंह सहरिया ने बताया कि पहले की अपेक्षा अब मेरी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो गई है और मेरा और मेरे परिवार का भविष्य भी स्थायी रूप से सुरक्षित हो गया है।
Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र