तीन सौ ग्राहकों को दिए 11 करोड़ के लोन
चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब)
चरखी दादरी- पीएनबी से संबद्घ सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके भुक्कल ने कहा है कि सर्व सम्मान सर्व उत्थान की राह पर चलते हुए बैंक ने जिला के हजारों परिवारों को समृद्घि की ओर आगे बढ़ाया है। बैंक उद्योगपति से लेकर एक साधारण कामगार को लोन दे रहा है। श्री आरके भुक्कल शुक्रवार को स्थानीय लोहारू रोड पर स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक परिसर में ऋण वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर तीन सौ बैंक उपभोक्तओं को 11 करोड़ की राशि के ऋण पत्र वितरित किए गए। क्षेत्रीय प्रबंधक आर के भुक्कल ने कहा कि स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक आज समाज के जरूरतमंद एवं शिक्षित युवाओं की मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि लोन का त्यौहारी सीजन देखते हुए बैंक ने सभी प्रकार के फाइल चार्जिज माफ कर दिए हैं। उनका बैंक एक आम उपभोक्ता को अपना घर, अपनी कार खरीदने के लिए सस्ती दरों पर ऋण प्रदान कर रहा है। आज जो लोन के स्वीकृति पत्र दिए गए, उनमें गृह ऋण, कार ऋण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, डेयरी, उद्योग, किसान क्रेडिट कार्ड इत्यादि से संबधित ऋण शामिल हैं। इस अवसर पर पीएनबी के अग्रणी जिला प्रबंधक जगमोहन शर्मा ने बताया कि सरकारी योजनाओं के लाभ दिलवाने संबधित सेवाओं के मामले में ग्रामीण बैंक सबसे आगे है। बैंक में सभी योजनाओं से संबद्घ ऋण उपलब्ध हैं। किसानों की आय वृद्घि में सर्वहरियाणा ग्रामीण बैंक ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को लोन लेने के बाद समय पर उनका भुगतान भी करते रहना चाहिए। इस कार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक एसपी खाम्ब्रा, ऋण प्रबंधक सज्जन गौतम, वरिष्ठ प्रबंधक सतीश धवन, सुकर्मपाल सिंह, सतीश धनखड़, आकाश सोनी, शशि सांगवान इत्यादि उपस्थित रहे।