कांग्रेस ने दिया ज्ञापन, भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा अशोभनीय टिप्पणी पर हो एफआईआर
कांग्रेस ने दिया ज्ञापन, भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा अशोभनीय टिप्पणी पर हो एफआईआर
इटारसी, हुजूर विधानसभा से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा  विगत दिनों ग्राम कलखेड़ा में कांग्रेस जनो को धमकाते हुए कहा कि कांग्रेसी अगर यहाँ आये तो उनके घुटने तोड़ दिए जाएं एक विधायक द्वारा रूप से यह बात जनता के बीच में कही जो लोकशान्ति को भंग है।नगर कांग्रेस कमेटी व सभी कांग्रेसजनों ने जिला कांग्रेस सचिव राहुल दुबे के नेतृत्व में थाना प्रभारी इटारसी को एक ज्ञापन सौपा जिसमे रामेश्वर शर्मा पर कड़ी कार्यवाही करते हुए एफआईआर की मांग की।नगर कांग्रेस अध्यक्ष् पंकज राठौर ने  बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि विधायक रामेश्वर शर्मा हमेशा ही विवादित बयान देते है एक जनप्रतिनिधि द्वारा सार्वजनिक रूप से घुटने तोड़ देने की धमकी देना अपराध है,जनता को भड़काना भी लोकशान्ति को भंग करना है इन पर कड़ी कार्यवाही होना चाहिए 
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस मोहन झलिया, नगर अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ राम शंकर सोनकर,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शेष मेहरा, प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक विभाग लाली सलूजा,अजय मिश्रा,,शंकर लाला,नगर महामंत्री मुकेश पिंकी शर्मा, जिला काँग्रेस सचिव अतुल तिवारी,जिला संगठन शेख़ रफीक पक्कू,प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस मयूर जायसवाल, विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस गोल्डी बेस,ओमप्रकाश साकल्ले, श्याम गौर,दिन्नू मास्साब,देवी मालवीय,संजय विंडोले,अनूप गांचले,केशव शर्मा,सोम्य दुबे,अमल सरकार,अनूप जैन,ओमकार चौधरी,नर्मदाप्रसाद रैकवार सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
शादी का झांसा देकर गलत काम(बलात्कार) करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र