रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल।
नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल में एक सामाजिक कार्यकर्ता सचिन कुमार को एक पर्स मिला जिसमें रुपये, जरूरी कागजात व जेवर आदि थे।
ईमानदारी का परिचय देते हुए उसने पर्स को मल्लीताल कोतवाली में पुलिस के हवाले कर दिया।
यहाँ बता दे उत्तर प्रदेश के बिजनौर से आये पर्यटक सरोवर नगरी नैनीताल घुमने के लिये आये ।
घूम कर वापस जाने लगे तो
रास्ते में हल्द्वानी नैनीताल राष्ट्रीय मार्ग रुसी बाई पास के पास रुके थे ।
हल्द्वानी पहुँचने के बाद पर्स की याद आई तो पर्स इनका पास नहीं था।
हल्द्वानी से नैनीताल को सचिन कुमार आ रहा था।
उन की नजर पर्स में पड़ी तो तुरंत पर्स उठा कर मल्लीताल कोतवाली में पुलिस कर्मियों के हवाले पर्स को कर दिया।
पर्स की खोजबीन कर पर्स में जवेर, रुपये, व मोबाइल नंबर मौजूद थे ।
पुलिस कर्मियों ने पर्यटक परिवार को नैनीताल बुलाकर पर्स उनके हवाले कर दिया।
पर्स पाकर पर्यटक परिवार ने सचिन व पुलिस का धन्यवाद अदा किया।