श्री गोविंद गौशाला समिति के तत्वाधान में गोपाष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया
श्री गोविंद गौशाला समिति के तत्वाधान में गोपाष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया
बराड़ा ,11 नवंबर(जयबीर राणा थंबड़)
बराड़ा- दोसड़का मार्ग पर स्थित श्री गोविंद गौशाला समिति के तत्वावधान में आज गोपाष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ 9 नवंबर 2021 दिन मंगलवार प्रातः 8:00बजे श्री रामायण जी के पाठ से किया गया था  ।तदनुसार आज प्रातः  8:00 बजे श्री रामायण जी के पाठ का विधि विधान पूर्वक भोग डाला गया  ।तत्पश्चात 9:00 बजेगोपूजन के उपरांत कथा व्यास तथा कृष्ण कथा मर्मज्ञ प्रसिद्ध भजन गायक कपिल बंधु ने भजन ,गीत ,संगीत, प्रवचन तथा कृष्ण लीला के प्रसंग तथा व्याख्या से गो भक्तों एवं धर्म प्रेमी जनों में अमृतवाणी का संचार किया। पूजा ,अर्चना एवं धार्मिक अनुष्ठान के बाद दोपहर 1:00 बजे ऋषि लंगर के आयोजन में सभी  श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस बीच दिनभर कस्बा के रेलवे स्टेशन ,बसंतपुरा फाटक, ओरिएंटल बैंक ,जैन ज्वेलर्स ,महाराणा प्रताप चौक आदि महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों से गौ भक्तों के आने- जाने के लिए निशुल्क बस सेवा उपलब्ध रही।  गोपाष्टमी उत्सव के सफल संचालन में प्रधान राजेश सिंगला ,उप प्रधान प्रमोद जैन ,महरिशी मारकंडेश्वर संस्थान मुलाना के कुलपति तरसेम गर्ग, अशोक बंसल, अजय जैन, रामकुमार उगाला ,कुणाल अग्रवाल ,इंद्रजीत सिंह, जैनेंद्र बत्रा, अजय जैन, मास्टर बृजमोहन आदि गो भक्तों का सहयोग विशेष रूप से सराहनीय रहा।


--------- कृपया इसे बॉक्स में लगाएं--------
श्री गोविंद गौशाला का इतिहास एवं विकास

श्री गोविंद गौशाला की स्थापना वर्ष 2005 में हुई थी लगभग 6एकड़ क्षेत्र में बने इस गौशाला  परिसर में लगभग 750 गोवंश के पालन का पावन कार्य किया जा रहा है ।प्रबंधक समिति के अनुसार प्रतिदिन लगभग 20 क्विंटल हरे चारे की आवश्यकता के अतिरिक्त लगभग 6500 क्विंटल सूखा चारा वार्षिक आवश्यकता अनुसार भंडारण किया जाता है। बराडा क्षेत्र के स्थानीय दानवीऱो  द्वारा दी गई धनराशि से गौशाला का वित्तीय प्रबंधन किया जाता है। गोवश के लिए वरिष्ठ नागरिक एवं गौ सेवकों द्वारा कस्बा से 12 से 15 लाख रुपए की राशि प्रतिमाह एकत्रित की जाती है। राज्य के गौ सेवा आयोग द्वारा प्रति गाय वार्षिक ₹400 की राशि उपलब्ध करवाई जाने सहित अन्य सहयोग भी दिया जाता है। गौशाला में गौ सेवा के लिए 20  स्थाई कर्मचारियों के अतिरिक्त प्रतिदिन दर्जनों  गोभक्त प्रातः एवं साँय सेवार्थ  जुटते हैं।