आदमपुर गांव से लापता हुए युवक का घिकाड़ा पंप हाऊस में मिला शव
आदमपुर गांव से लापता हुए युवक का  घिकाड़ा पंप हाऊस में मिला शव


चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब)


चरखी दादरी जिले के गांव आदमपुर निवासी हरनारायण पुत्र राम सिंह ने दिनांक 9 नवम्बर को झोझूकलां थाना में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें बताया गया कि अजीत उम्र 26 वर्ष वायु सेना में बतौर हवलदार कार्यरत है जो दिनांक 1 नवम्बर से छुट्टी पर आया हुआ था। दिनांक 7 नवम्बर को प्रातः 10 बजे आदमपुर से झींझर गांव जहां अजीत की बहन से मिलने के लिए गया था लेकिन वह झिंझर नहीं पहुंचा और नही घर वापिस आया। दिनांक 11 नवम्बर को घिकाड़ा पंप हाऊस में तैनात कर्मचारी ने एक शव देखा जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव‌ की शिनाख्त की जो अजीत पुत्र हरनारायण की पुष्टि हुई जिसके बाद शव‌ को पोस्टमार्टम के लिए चरखी दादरी सिविल अस्पताल में भेजा गया। पुलिस ने मामला मे आगे की कार्यवाही शुरू की है।