सेकंड डोज का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह

सेकंड डोज का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह

 होशंगाबाद। जिले में कोविड टीकाकरण अभियान में तेजी लाएं। सेकंड डोज के डोज के ड्यू नागरिकों का शीघ्र शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह ने सभी एसडीएम ,जनपद सीईओ एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर्स को दिए हैं। मंगलवार को कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टीकाकरण अभियानधारणाधिकारलघु सिंचाई संगणना स्वामित्व योजना,  आवरा पशु मुक्त अभियान आदि की विस्तृत समीक्षा की।

      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिले में सेकंड डोज के ड्यू नागरिकों के अनुसार सेशन प्लान बनाया जाए और सभी केंद्रों पर ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण सुनिश्चित करें।उन्होंने जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन को शीघ्र चालू करने के निर्देश भी दिए ताकि अस्पताल आने वाले मरीजों को असुविधा ना हो। कलेक्टर ने स्वामित्व योजना की समीक्षा कर एसडीएम पिपरिया को प्रति दिवस लक्ष्य के अनुसार ड्रोन फ्लाई किए जाने के निर्देश दिए। एसडीएम पिपरिया ने बताया कि अभी तक पिपरिया ब्लॉक के लगभग 60 से अधिक गांवों में ड्रोन फ्लाई के माध्यम से सर्वे किया जा चुका हैं।

   कलेक्टर श्री सिंह ने होशंगाबाद शहर को निराश्रित पशुओं से मुक्त बनाने के अभियान की समीक्षा कर मुख्य नगरपालिका अधिकारी होशंगाबाद को इस दिशा में तत्परता पूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

       बैठक में अपर कलेक्टर श्री आदित्य रिछारिया एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम एवं सभी एसडीएमजनपद सीईओ एवं सीएमओ उपस्थित रहे।

Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र