वानरों की मृत्यु पर होगा विशाल धरना प्रदर्शन।

 वानरों की मृत्यु पर होगा विशाल धरना प्रदर्शन।

         


बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील


विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सारणी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष मधु जगदेव एवं नगर संयोजक निशांत भंडारे एवं गौ रक्षा प्रमुख मंजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि पूर्व में 4 वानरों की लगातार मृत्यु होने पर एमपीईबी के विद्युत विभाग को ज्ञापन सौपकर विरोध प्रदर्सन किया था। 15 नवंबर को हॉस्पिटल कॉलोनी में दो वानर राज की मृत्यु डब्ल्यूसीएल के विद्युत विभाग की लापरवाही से हुई जिसका विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल घोर विरोध करता है। विश्व हिंदू परिषद के नगर गौरक्षा प्रमुख मनजीत सिंह ठाकुर एवं नगर मंन्त्री पारस आठनेरे ने बताया कि पूर्व में एमपीईबी के विद्युत विभाग में मेन लाइन को प्लास्टिक कोटेड करने के लिए आवेदन दिया गया था और वहां से आश्वासन भी मिला था की हाई टेंसन लाइट को प्लास्टिक कोटेड किया जायेगा। हमारी मांग हैं कि डब्ल्यूसीएल के विद्युत विभाग को भी हाईटेंशन लाइन वायर को प्लास्टिक कोटेड किया जाए क्योकि आए दिन वानर राज की मृत्यु वायर प्लास्टिक कोटेड ना होने के कारण होती है। अगर बेजुबान जानवरों की मृत्यु नहीं रुकी तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन की तैयारी करेगा।  विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष एवं नगर संयोजक द्वारा वानर राज के पार्थिव शरीर को विधिवत पूजन कर अंतिम संस्कार किया गया। इस समय नगर गौरक्षा प्रमुख मनजीत सिंह ठाकुर वार्ड संयोजक विजय डेहरिया वार्ड अध्यक्ष चेतन डांगे, रितिक विश्वकर्मा, लकी मालवीय, प्रदीप साहू, अविनाश बड़ौदा, हरीश कुणाल पाटील सागर , सोनू गांठे आदि उपस्थित रहे।