न्यूज एसीपी नेटवर्क पर कौशाम्बी, की खास खबर
न्यूज एसीपी नेटवर्क पर  कौशाम्बी,  की खास खबर                                                 
मण्डलायुक्त ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रां की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

सर्वे कराकर 01 जनवरी 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया जाय

सुपरवाइजर एवं बी0एल0ओ0 को और अधिक सक्रिय करने के निर्देश

मण्डलायुक्त प्रयागराज श्री संजय गोयल ने आज कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रां की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में मण्डलायुक्त ने अब तक प्राप्त फार्म-06 एवं 07, ई0पी0 एवं जेण्डर रेशियो आदि की विस्तृत समीक्षा करते हुए ई0आर0ओ0/उपजिलाधिकारियों को ई0पी0रेशियो एवं जेण्डर रेशियो को मानक के अनुसार ठीक कराने के निर्देश दिये। उन्होने ए0ई0आर0ओ0 से उनके कार्यो की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिये कि सभी ए0ई0आर0ओ0 अपने कार्यो की भली-भांति जानकारी रखें एवं बी0एल0ओ0 द्वारा किये जा रहे कार्यां की प्रतिदिन समीक्षा करें। उन्होंने सभी ए0ई0आर0ओ0 को आगामी तीन दिन में सभी मतदान केन्द्रां का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी ई0आर0ओ0/उपजिलाधिकारियों को गरूण एप पर सभी बूथों की आधारभूत सुविधाओं से संबंधित फोटो दिनांक 17 नवम्बर तक अपलोड कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिये कि जो भी फार्म प्राप्त हुए हैं उन्हें 48 घण्टे के अन्दर ऑनलाइन फीड कर दिया जाय।
मण्डलायुक्त ने कहा कि 01 जनवरी 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं का सर्वे कराकर नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया जाय, कोई भी व्यक्ति छूटने न पाये। उन्होने दूरभाष नम्बर-1950 पर प्राप्त हो रही शिकायतों को रजिस्टर में अंकित कराने के साथ ही दूरभाष नम्बर का प्रचार-प्रसार कराने के भी निर्देश दिये। उन्होने सुपरवाइजरों एवं बी0एल0ओ0 को और अधिक सक्रिय करने के निर्देश दिये।
तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने सम्राट उदयन सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रां की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में मण्डलायुक्त ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से उनकी समस्याओं एवं सम्वेदनशील क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त करते हुए उनसे अपने बी0एल0ए0 को सक्रिय कर पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करने की अपेक्षा की।
बैठक में उपजिलाधिकारी मंझनपुर ने विकास खण्ड कौशाम्बी एवं सरसवां में लोगों को जागरूक कर सभी पात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपेक्षा की।
बैठक में जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री राधेश्याम विश्वकर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।  



मण्डलायुक्त ने की विकास कार्यो की समीक्षा

कोविड-19 टीकाकरण में कम प्रगति पाये जाने पर एम0ओ0आई0सी0 कड़ा, नेवादा, कनैली एवं चायल से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश

ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड करने की कार्यवाही किये जाने के दिये निर्देश

अधिकारी सुनिश्चित करें कि धान क्रय में किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े

मण्डलायुक्त प्रयागराज श्री संजय गोयल ने आज सम्राट उदयन सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कड़ा, नेवादा, कनैली एवं चायल में अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की अपेक्षा प्रगति कम पाये जाने पर संबंधित एम0ओ0आई0सी0 से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि तहसीलदार, कानून-गो, लेखपाल एवं आशा आदि के माध्यम से आमजन को जागरूक कर कोविड-19 टीकाकरण में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अब तक हुए कोविड-19 टीकाकरण का ग्रामसभावार विश्लेषण करते हुए सबसे कम टीकाकरण वाले ग्रामसभा को चिन्हित कर टीकाकरण में प्रगति लाने के भी निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाये जा रहे गोल्डेन कार्ड में प्रगति लाने हेतु आशा एवं ए0एन0एम0 से प्रत्येक माह कम से कम 05 गोल्डेन कार्ड बनवाने के निर्देश देते हुए कहा कि कोटेदारों का सहयोग लेकर गोल्डेन कार्ड बनाने में प्रगति लायी जाय। पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है, जिस पर मण्डलायुक्त ने ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड आदि कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया कि अफजलपुर-सातो पेयजल परियोजना में 250 लाभार्थियों को कनेक्शन दिया गया है, जिस पर मण्डलायुक्त ने सभी लाभार्थियों का सत्यापन कराने के निर्देश दिये।  उन्होंने जनपद में डी0ए0पी0 की उपलब्धता की समीक्षा के दौरान ए0आर0-को-आपरेटिव को शत-प्रतिशत डी0ए0पी0 का वितरण ई-पॉश मशीन से कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को और अधिक सक्रियता से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्राइवेट विक्रेताओं के दुकानां पर निरन्तर प्रवर्तन की कार्यवाही की जाय एवं किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। धान क्रय की समीक्षा के दौरान डिप्टी आर0एम0ओ0 ने बताया कि धान क्रय हेतु 37 क्रय केन्द्र खोले गये है, जिसमें अभी 22 केन्द्रों पर खरीद हो रही तथा शेष क्रय केन्द्रों पर आगामी 02 दिन में खरीद शुरू हो जायेगी, जिस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि यह सुनिश्चित किया करें कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े एवं सत्यापन लम्बित न होने पाये।  
मण्डलायुक्त ने निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्थाओ के अधिकारियों से कहा कि जिन निर्माण कार्यो को पूर्ण करने की तिथि अक्टूबर 2021 निर्धारित की गयी थी, उन सभी निर्माण कार्यों को 20 नवम्बर 2021 तक पूर्ण कर हैण्डओवर करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि शेष परियोजनाओं को निर्धारित तिथि तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्माणाधीन बस डिपो मंझनपुर की समीक्षा के दौरान कहा कि साइनेज आदि लगाकर बस डिपो का शीघ्र उद्घाटन करवाया जाय। उन्होंने गड्ढामुक्त अभियान, जल-जीवन मिशन, निराश्रित गोवंश एवं ई-श्रम कार्ड आदि की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री राधेश्याम विश्वकर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।  


मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी छात्रावास एवं प्रशासनिक भवन का किया निरीक्षण

निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी छात्रावास की गुणवत्ता एवं सुरक्षा की दृष्टि से टेक्निकल टीम से जांच कराने के दिये निर्देश

मण्डलायुक्त ने श्री संजय गोयल ने निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी छात्रावास, मंझनपुर एवं थाना मंझनपुर में निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया। मण्डलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान कस्तूरबा गांधी छात्रावास परियोजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जाय। उन्होंने जिलाधिकारी को छात्रावास की गुणवत्ता एवं सुरक्षा की दृष्टि से टेक्निकल टीम से जांच कराने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक ने निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त को पानी की निकासी की बेहतर व्यवस्था न होने की समस्या से अवगत कराया, जिस पर मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्था को पानी की निकासी हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री राधेश्याम विश्वकर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

महिला जनसुनवाई 17 नवम्बर को

मा0 सदस्या, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग सुश्री ऊषारानी दिनांक 17 नवम्बर 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस, मंझनपुर में महिला जनसुनवाई एवं महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा करेंगी।    
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र