सेवानिवृत्त कर्मचारियों का समिति ने किया सम्मान।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों  का समिति ने किया सम्मान।

सारनी। कैलाश पाटील 

स्व. सुरक्षा निधि समिति सारनी के सचिव अंबादास सूने ने बताया कि समिति द्वारा सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के मुख्य अभियंता कार्यालय के काॅन्फ्रेंस हाल में आयोजित कार्यक्रम में अक्टूबर माह में सेवानिवृत्त हुए  कर्मचारियों को स्मृति-चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अभियंता आरके गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य अभियंता गुरुनाथ श्रीनिवास ने दीप प्रज्जवलित कर माँ सरस्वती का पूजन किया। अतिथियों और सतपुड़ा ताप विद्युत गृह से सेवानिवृत्त हुए  कर्मचारीयो का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया । समिति के सचिव अंबादास सूने ने बताया की  स्व सुरक्षा निधी समिति अपने स्थापना काल 1976 से पवित्र उद्देश्य के लिए कार्य कर रही है। इसी उद्देश्य से अनेक कर्मचारी, अधिकारीयो ने प्रभावित होकर सहयोग राशि प्रदान करने की सहमति पत्र समिति को दिया। मुख्य अभियंता आरके गुप्ता ने समिति के उद्देश्य के लिए सभी कार्मिकों से सहयोग की अपेक्षा की है। समिति का उद्देश्य नियमित सदस्य के आश्रित परिवार को विषम परिस्थिति में आर्थिक सहायता देना यह महत्वपूर्ण है। इस मौके पर सेवानिवृत्त कर्मचारी अधीक्षण अभियंता प्रवर्तन चार से सुखराम पाल ,अधीक्षण अभियंता सेवाएं एक से बंडू साबरे, अधीक्षण अभियंता संधारण दो से दशरथ धोटे, देवराव सुदर्शन, अधीक्षण अभियंता सेवाएं दो से राजकुमार यादव, रविन्द्र नाथ सरकार, कार्यपालन अभियंता सिविल दो से आनंदराव देशमुख, अधीक्षण अभियंता प्रवर्तन दो से श्यामराव कापसे, सुरेशन को मुख्यअभियंता एवं  स्व सुरक्षा निधी समिति  के अध्यक्ष आर के गुप्ता ने स्मृति चिन्ह प्रदान किये । श्री गुप्ता ने सभी सेवा निवृत्त कर्मचारीयो  के सुखद भविष्य की कामना की ।इस अवसर पर केके  बैरागी अधीक्षण अभियंता मुख्यालय, शैलेन्द्र वागदरे अधीक्षण अभियंता सिविल, एके एस राठौर अधीक्षण अभियंता विद्युत परीक्षण एवं उपकरण चार एवं समिति के सह सचिव योगेन्द्र ठाकुर भी उपस्थित थे।  इस कार्यक्रम का संचालन  गोपाल राम अरोरा ने किया।