विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ

 विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ 



होशंगाबाद / 25 नवंबर को जनपद पंचायत होशंगाबाद के तत्वाधान में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होशंगाबाद में विकास खण्ड स्तरीय ग्रामीण बालीवाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष मध्यप्रदेश तैराकी संघ  पीयूष शर्मा  जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी उमा पटेल, जनपद पंचायत के विकास विस्तार अधिकारी प्रभात मिश्रा, वीरेन्द्र कोरी प्रचार्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की उपस्थिति में आरंभ हुआ।


      प्रतियोगिता में होशंगाबाद विकास खण्ड की 03 बालक एवं तीन बालिका टीमों ने भाग लिया प्रतियोगिता नाकआउट पद्धति पर हुई, बालिका वर्ग में फाईनल मैल डोगरवाड़ा एवं निमसाड़िया के बीच हुआ , जिसमें डोगरवाडा ने निमसाड़िया को एक तरफा मैच में 15-2, 15-5 से जीत लिया। बालक वर्ग मे फाईनल मैच निमसाडिया एवं मेहरागाव के बीच हुआ , जिसमें  पहला सेट निमसाडिया ने 25-24 से जीता दूसरा सेट मेहरागाव के ने 25-12 से जीता अंतिम सेट में मेहरागाव ने 18-16 से मैच जीत लिया।


      पुरुस्कार के अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत होशंगाबाद हेमंत सूत्रकार एवं जिला खेल अधिकारी उमा पटैल के द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम को पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी जनपद पंचायत होशंगाबाद रामकुमार गौर,  ब्लाक समन्वयक खेल विभाग महेन्द्र पचलानिया, बक्तावर खान, आरती शर्मा, आलोक रापजपूत, प्रकाश चौरे, रोहित गौर, बीपी चौर, राकेश सराठे, मथुरा प्रसाद मलैया, वंदना रघुवंशी आदी उपस्थित रहे।

Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र