बाल विवाह एवं लड़का-लड़की पढ़ाओ को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक

 

बाल विवाह एवं लड़का-लड़की पढ़ाओ को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक
-


खरगौन | 
 
    पीजी कॉलेज खरगोन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने आग़ाज़ ईटर्नशिप के तहत सोमवार को ग्राम निमगुल और ग्राम मेनगांव पिपराटा में बाल संरक्षण को लेकर लोकगीतों व नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में स्वयं सेवको ने बाल विवाह, बाल मजदुरी, बाल शिक्षा आदि विषयों पर ग्रामीणजनों को जागरूक किया। वहीं 6 से 14 वर्ष के बच्चों से काम करवाना कानूनन अपराध है, बच्चों की सुरक्षा के लिए 1098 पर काल करे। प्राचार्य डॉ. डीडी महाजन ने कहा बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों को कम करने के लिये हमें समाज को जागरूक करने का प्रयास करना होगा। हमारे एनएसएस के स्वयं सेवक सराहनीय कार्य कर रहे है जिससे समाज में बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों से जागरूक होगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ. सुरेश अवासे ने कहा आग़ाज़ इंटरशीप के मध्यम से बच्चों के प्रति होने वाले अपराधो के लिए स्वयं सेवक तीन महीने तक ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम करेंगे। महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनैना चौहान ने कहा इस आगाज़ ईटर्नशिप में हमारी संस्था से सावन धनगर और संवेदना पंढाने का चयन हुआ है। ये दोनो वरिष्ठ स्वयं सेवक जागरूकता कार्यक्रम के प्रभारी रहेंगे और सभी साथियों के साथ मिलकर काम करेंगे। वहीं अनिल सोलंकी, राहुल राठौर, नीतू पिपल्द, शिवानी यादव, विशाखा यादव, वैष्णवी गुप्ता, टीना आदि ने जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया।