सयुंक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक ने किया आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा।

 सयुंक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक ने किया आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा।



रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल।


नैनीताल ।   संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल  प्रतीक जैन द्वारा विकासखण्ड रामगढ़ के बोहराकोट ग्राम अन्तर्गत खोपा कलचूनिया गाढ़ खेत गागर में दैवीय आपदा से हुए क्षति का निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण के दौरान ब्लॉक प्रमुख श्रीमती पुष्पा नेगी

ग्राम प्रधान बोहराकोट श्री बसंत साह क्षेत्र पंचायत सदस्य बोहराकोट देवेन्द्र  दरम्वाल  पूर्व प्रधान देवेन्द्र सिंह एवं क्षेत्रीय जनता के साथ लोक निर्माण विभाग उद्यान विभाग कृषि खण्ड विकास अधिकारी भूगर्भ पुलिस प्रशासन के कर्मचारी/अधिकारी उपस्थित थे। संयुक्त मजिस्ट्रेट द्वारा आपदा से हुए नुकसान का मौके पर जायजा लिया गया एवं सुरक्षा एवं बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।