मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर किया पौधारोपण

 

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर किया पौधारोपण
-


सीहोर
    मध्य प्रदेश के 66 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय (राज्य मंत्री दर्जा) द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में पौधारोपण कर समरसता संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया ।
उपाध्यक्ष श्री उपाध्याय ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश शासन एवं भारत सरकार द्वारा गरीब निर्धन परिवारों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, योजनाओं का स्वयं भी लाभ ले तथा अपने आसपास के लोगों को भी इन योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करें।
जिला समन्वयक श्रीमती पारुल उपाध्याय ने जन अभियान परिषद के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि समाज के हर गरीब, वंचित, शोषित एवं कमजोर वर्ग के साथ सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की आवश्यकता है। समाज विकास के प्रत्येक कार्य में हर वर्ग का योगदान एवं सहभागिता होगी तभी हम प्रदेश को समृद्ध बना सकेंगे।
विकासखंड समन्वयक श्री प्रदीप सिंह सेंगर तथा बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री प्रदीप चौहान ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अनिल पारे सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।