मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएं किसान-कृष्ण
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएं किसान-कृष्ण

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी सीजन के लिए शुरू


चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब)


चरखी दादरी- रबी सीजन के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का कार्य आरंभ हो गया है। किसान बैंक में फसल के अनुसार प्रीमियम जमा करवा कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। उपमंडल कृषि अधिकारी डा. कृष्ण कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए किसान अब 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। रबी सीजन 2021-22 के लिए गेहूं का प्रति हैक्टेयर प्रीमियम एक हजार 11 रूपए 90 पैसे, जौ के लिए 661 रूपए 62 पैसे, सरसों के लिए 681 रूपए 9 पैसे, चना के लिए 505 रूपए 95 पैसे और सूरजमुखी के लिए 661 रूपए 62 पैसे प्रति हैक्टेयर का प्रीमियम रखा गया है। इसमें गेहूं की प्रति हैक्टेयर बीमित राशि 67 हजार 460 रूपए, जौ की 44 हजार 108 रूपए, सरसों की 45 हजार 406 रूपए, चना की 33 हजार 730 रूपए एव सूरजमुखी के लिए बीमित राशि 44 हजार 108 रूपए प्रति हैक्टेयर निर्धारित की गई है। डा. कृष्ण कुमार ने बताया कि रबी सीजन के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसान अब पंजीकरण करवा सकते हैं। इसमें फसल का सही विवरण दे और कोई भी गलत डाटा ना भरें। डा. कृष्ण कुमार ने बताया कि केसीसी धारक कुछ किसान गेहूं का प्रीमियम कटवा लेते हैं, जबकि उनके खेत गेहूं के साथ सरसों भी बोई गई है। इस प्रकार की स्थिति में प्रीमियम कटवाने व मुआवजा की बीमा राशि मिलने में किसान को परेशानी आ सकती है। इसलिए केसीसी धारक किसान 13 दिसंबर तक अपनी फसलों की स्थिति बैंक में जाकर स्पष्टï कर दें, जिससे भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। इसी प्रकार कोई केसीसी धारक व्यक्ति इस बीमा स्कीम में शामिल नहीं होना चाहता है तो वह बैंक में जाकर प्रीमियम नहीं कटवाने के लिए लिखित निवेदन कर सकता है। इसके लिए उसे 15 दिसंबर से पहले बैंक में जाना होगा। बैंक केसीसी धारकों का प्रीमियम काटने की कार्रवाई 15 दिसंबर के बाद आरंभ कर देते हैं, जिस कारण बाद में कोई बदलाव करवाना चाहे तो वह हो नहीं पाता। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा लेना चाहिए। इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाने से किसानों को कृषि संबधी अनेक योजनाओं का लाभ मिलता है।