न्यूज एसीपी नेटवर्क पर होशंगाबाद की खास खबर

कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने की टीकाकरण महाअभियान एवं जनजातीय गौरव दिवस की तैयारियों की समीक्षा

होशंगाबाद/09,नवम्बर,2021/ कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए 10 नवंबर को आयोजित किए जा रहे टीकाकरण महाअभियान और 15 नवंबर जनजातीय गौरव दिवस की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की । कलेक्टर श्री सिंह ने  टीकाकरण अभियान को लेकर सभी एसडीएम बीएमओ को निर्देशित किया कि वे अपने अपने क्षेत्रों में निर्धारित टीकाकरण केंद्रों पर सभी पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करे। केंद्रों पर वेरिफायर व वैक्सीनेशन टीम समय पर पहुंचे इसका विशेष ध्यान रखें। महिला एवं बाल विकास विभागजनपद और नगर पालिका के अमले द्वारा  केंद्रों पर नागरिकों का मोबिलाइजेशन किया जाए। अंतर्विभागीय समन्वय और समेकित प्रयासों से टीकाकरण अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने 15 नवंबर जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित महासम्मेलन की सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए।

      कलेक्टर श्री सिंह ने सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को  पीएम स्वनिधि योजना में लक्ष्य अनुसार बैंको से समन्वय कर हितग्राहियों के प्रकरण शीघ्र स्वीकृत एवं वितरण कराने के निर्देश दिए। सभी राजस्व अधिकारियों को रिकॉर्ड शुद्धिकरण कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया।

      बैठक में वी सी के माध्यम से जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियामसभी एसडीएम जनपद सीईओ एवं सीएमओ उपस्थित रहे।

 


कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने किया ईवीएम/वीवीपीएटी वेयर हाउस का निरीक्षण

होशंगाबाद/09,नवम्बर,2021/ भारतीय निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशों के अनुक्रम में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह  द्वारा 9 नवंबर मंगलवार को  कलेक्ट्रेट कार्यालय के तवाभवन स्थित ईवीएम /वीवीपीएटी वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया।


जनसुनवाई में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने किया जनसमस्याओं का निराकरण

होशंगाबाद/09,नवम्बर,2021/ शासन के निर्देशानुसार जिले में प्रति मंगलवार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 9 नवंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने आमजनों की समस्याओं को सुना और उनका त्वरित निराकरण किया। जनसुनवाई में 82 आवेदन आएं।

    जनसुनवाई में आई तहसील इटारसी के ग्राम चिल्लई निवासी डॉली यादव ने कलेक्टर को बताया कि उनके पति का निधन हो चुका है। उनकी डेढ़ वर्षीय पुत्री है,जिसके पालन पोषण में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने  उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग को आवेदक का विधवा पेंशन का प्रकरण बनाने  तथा श्रम विभाग को तत्काल अनुग्रह सहायता स्वीकृत करने के निर्देश दिए। तहसील बाबई की सीता बाई ने बताया कि वे आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हैउनका 3 वर्षीय पुत्र गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैजिसके ऑपरेशन के लिए उनके पास पैसे भी नही हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने सीता बाई को रेडक्रास मद से 10 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए।

    जनसुनवाई में आए बाबई के दिव्यांग सुरेन्द्र का पीएम स्व निधि योजना के तहत प्रकरण स्वीकृत करने के निर्देश नगरपालिका को दिए गए। इसी प्रकार कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में आए आवेदकों के सीमांकनअतिक्रमणपेंशनराशन कार्ड आदि प्रकरणों में सुनवाई कर उनका मौके पर ही निराकरण किया और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

    जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियामसंयुक्त कलेक्टर श्रीमती वंदना जाट सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


21वी सदी का स्त्री संघर्ष विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार आयोजित

होशंगाबाद/09,नवम्बर,2021/ शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालयपिपरिया में सोमवार को समाजशास्त्र विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार विश्व बैंक परियोजना अकादमी एक्सीलेंसी एवं आई. क्यू. ए.सी. के माध्यम से आयोजित किया गयाजिसका शीर्षक "21वी सदी का स्त्री संघर्ष (घरेलू एवं कामकाजी महिलाओं के संदर्भ में)" था। इस वेबिनार में मुख्य अतिथि के रूप में पिपरिया विधानसभा के विधायक श्री ठाकुरदास नागवंशी शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय कन्या महाविद्यालय इन्दौर से डॉ. निशा मोदी,  ए.पी. सेन शासकीय महाविद्यालय लखनऊ से डॉ. अंधु केडिया,  दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय मुरादाबाद से सुश्री कंचन सिंह  द्वारा समाज में महिलाओं की स्थिति स्त्री संघर्ष की ऐतिहासिक पृष्ठभूमिघरेलू निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं को वर्तमान दशा पर  व्याख्यान दिये गयेजिससे शोधार्थीविद्यार्थी एवं समाज के अन्य व्यक्ति लाभान्वित हुए। इस वेबीनार में लगभग 175 प्राध्यापक / सहा.प्राध्यापक / शोधार्थी पंजीकृत हुए। इस वेबिनार का सीधा प्रसारण जून मीटिंग एवं यू-ट्यूब लिंक के माध्यम से किया गया। इस वेबीनार में 10 शोध पत्र प्रकाशन हेतु प्राप्त हुए हैंअन्य शोधार्थियों द्वारा शोध पत्रों को भेजने की तिथि 15 नवंबर की गई है। प्राप्त शोध पत्रों का प्रकाशन आई.एस.बी.एन पत्रिका में प्रकाशन किया जायेगा। यह कार्य डॉ. राजीव माहेश्वरी प्राचार्य के शुक्ल मार्गदर्शन में एवं समन्वयक डॉ. आर. जी. पटैल के सानिध्य में सम्पन्न किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. स्वाती त्रिपाठी द्वारा किया गया।


प्याज भंडार गृह के लिए लक्ष्य प्राप्त

होशंगाबाद/09,नवम्बर,2021/ जिले के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना रफ्तार अंतर्गत वर्ष 2021-22 में आदर्श विकासखंड होशंगाबाद के लिए प्याज भंडार गृह 50 मीट्रिक टन का अनुसूचति जाति / जनजाति के लिए लक्ष्य प्राप्त हुआ है। पंजीयन के लिए उप संचालक उद्यान ने तदाशय की जानकारी देते हुए बताया है कि प्याज भंडार गृह हेतु इच्छुक कृषक को MPFSTS पोर्टल पर अपना पंजीयन कराना होगा। आवेदक के पास कम से कम 2 हेक्टेयर भूमि पर प्याज का उत्पादन करना आवश्यक है। उन्होंने बताया है कि प्याज भंडारण की लागत 3 लाख 50 हजार रूपए का 50 प्रतिशत अधिकतम अनुदान की सब्सिडी 1 लाख 75 हजार रूपए है। प्याज भंडारण गृह का नक्शा और निर्माण एनएचआरडीएफ द्वारा जारी निर्धारित मापदंड के अनुसार होना चाहिए। भंडारण योजना के अंतर्गत परियोजना की पुंजी लागत पहले किसान द्वारा वहन करनी होगी तत्पश्चात बाद में सब्सिडी शासन द्वारा किसान के खाते में डाली जाएगी। यदि जिन किसानो ने पहले किसी भी योजना के तहत प्याज भंडार बनवा रखा है ऐसे किसानो को इस योजना का लाभ नही मिलेगा। उप संचालक उद्यान ने कहा है कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए इच्‍छुक कृषक जिला उद्यानिकी कार्यालय अथवा विकासखंड स्तरीय वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते है।


मल्टी स्टेट को-आपरेटिव्‍ह सोसायटी संबंधी समस्‍या पर शिकायत करे - सहायक पंजीयक अंकेक्षण

होशंगाबाद/09, नवम्बर, 2021/ सहायक पंजीयक जिला होशंगाबाद ने बताया है कि जिले में यदि किसी भी जमाकर्ता को जिले में संचालित मल्टी स्टेट को-आपरेटिव्‍ह सोसायटी से जमा राशि प्राप्त करने में समस्या आ रही हो तो वे कार्यालय उप आयुक्त सहकारिता सर्किट हाउस चौराहा पर स्थित कार्यालय में आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।


पंजीयन विभाग की उपलब्धि

होशंगाबाद/09, नवम्बर, 2021/ वरिष्ठ जिला पंजीयक होशंगाबाद श्री रमेश कुंभारे ने बताया है कि जिले में वर्ष 2021-22 के लिए 113 करोड़ रूपए का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। माह अक्टूबर 2021 अभी तक दस्तावेजो के पंजीयन से 55.53 करोड़ रूपए कीआय प्राप्त हुई है जो कि गत वर्ष की तुलना में 5.07 करोड़ रूपए अधिक हैसाथ ही अक्टूबर 2021  अभी तक 55.53 करोड रूपए की  7773 दस्तावेजो का पंजीयन हुआ है जो गत वित्तीय वर्ष की तुलना में 638 दस्तावेज अधिक है।