सलमान खुर्शीद के सतखोल घर मे आगजनी की घटना।
रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल ।
नैनीताल । जनपद नैनीताल के रामगढ़ ब्लाक के सतखोल में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के घर पर हिंदूवादी संगठनों ने तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया ।
और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की, सलमान खुर्शीद की लिखी हुई किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन से किए जाने पर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है।
जगह-जगह उनके इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा हो रही है तो वहीं हिंदूवादी संगठनों द्वारा उनके आवास में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना की गई ।
इस दौरान सलमान खुर्शीद के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पुतला भी दहन किया।
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।
जिन लोगो का इसमें हाथ होगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी