बुंदेलखंड को किया गौरांवित नगर पालिका परिषद नौगांव के सीएमओ निरंकार पाठक की मेहनत रंग लाई: छतरपुर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशन व एसडीएम विनय द्विवेदी के मार्गदर्शन में विकास कार्य
बुंदेलखंड को किया गौरांवित नगर पालिका परिषद नौगांव के सीएमओ निरंकार पाठक की मेहनत रंग लाई: छतरपुर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशन व एसडीएम विनय द्विवेदी के मार्गदर्शन में विकास कार्य
स्वच्छता की बुनियाद अभियान के तरह बेहतर प्रदर्शन करने वाली नगर पालिका परिषद नौगांव को मिला वन स्टार रैकिंग।

बुंदेलखंड में नगर पालिका परिषद नौगांव गौरांवित हुई है l कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशन में एसडीएम नगर पालिका प्रशासक विनय द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पालिका परिषद नौगांव के सीएमओ निरंकार पाठक की मेहनत रंग लाई, स्वच्छता की बुनियाद अभियान के तहत प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन करने वाली नगरपालिका बनी छतरपुर जिले स्टार रैगिंग में पहला तो वहीं बोस्टन जोन मे 76 नंबर में आया। स्वच्छता  की स्टार रैकिग में प्रदेश में नगर पालिका परिषद नौगांव ने नाम रोशन किया है। सफलता का श्रेय पूर्व में रहे सहायक यंत्री प्रेम कुमार साहू, उपयंत्री धर्मेंद्र चौबे, आलोक जयसवाल, उपयंत्री पुनीत त्रिपाठी, सफाई स्पेक्टर संदीप राजपूत, सफाई दरोगा संतोष तिवारी, स्वच्छता एंबेसडर, शहर की जागरूक जनता तथा यहां के कर्मवीर सफाई कर्मचारी का सराहनीय योगदान रहा। सीएमओ निरंकार पाठक ने कहा कि यह सफलता पूरी टीम की मेहनत की  बदौलत मिली है उन्होंने इस सफलता पर नगर पालिका की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी।