6 नबम्बर को खुलेगी कोलार की नहरें कोलार नहर से छोड़ा जाएगा पानी

 

6 नबम्बर को खुलेगी कोलार की नहरें कोलार नहर से छोड़ा जाएगा पानी
-


सीहोर | 
            कोलार परियोजना क्षेत्र के किसानों को पलेवा और एक पानी के लिए कोलार जलाशय में गत वर्ष शत प्रतिशत की तुलना में इस वर्ष पानी का भण्डारण 79 प्रतिशत ही हुआ है।  25 अक्टूबर 2021 को जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में निर्णय अनुसार इस वर्ष 2021-22 में कोलार परियोजना की दांयी एवं बांयी नहरों में 06 नवम्बर 2021 से पानी छोड़ा जावेगा जिससे 39884 हेक्टेयर रकबा में पलेवा और एक पानी रेहटी व नसरुल्लागंज क्षेत्र के 132 ग्रामों में सिंचाई हेतु उपलब्ध कराया जायेगा।
      कार्यपालन यंत्री श्रीमती हर्षा जैनवाल ने सिंचाई के जल के समुचित उपयोग हेतु किसानों से अपील की गई है कि पानी का अपव्यय को रोके, पानी व्यर्थ न बहावे, दिन-रात लगातार सिचाई करे नहरों में हेडछाप न लगावे नहरों को न काटें, नीचे के किसानों का पानी न रोके, सिचाई शुल्क समय पर जमा करावे तथा सिंचाई अनुबंध अवश्य करावे जिससे आप पौने दो गुनी दरों से बच सकें।