नहरों में वर्तमान में 4244 क्यूसेक पानी चल रहा है

नहरों में वर्तमान में 4244 क्यूसेक पानी चल रहा है

सोहागपुर एवं इटारसी क्षेत्र में नहरो का सफाई कार्य निरन्तर जारी

 

होशंगाबाद। नहरो में वर्तमान में 4244 क्यूसेक पानी चल रहा है। अधीक्षण यंत्री तवा परियोजना मंडल होशंगाबाद श्री एस के सक्सेना ने बताया है कि तवा जलाशय से तवा बांई मुख्य नहर में गत 28 अक्टूबर को सांय से जल प्रवाह प्रारंभ किया गया था जिसे आवश्यकता अनुरूप बढ़ाते हुए पूर्ण जल प्रवाह 6 नवम्बर से चलाया गया है। मांग अनुसार सर्वप्रथम होशंगाबाद जिले के सिवनीमालवा एवं हरदा जिले के  टिमरनी व हरदा के लिए जल प्रवाह दिया गया है। इसी तरह से इटारसी क्षेत्र अंतर्गत धान की खेती होने के कारण इटारसी व डोलरिया क्षेत्रों के लिए 7 नवम्बर से जल प्रवाह बढ़ाया गया जोकि वर्तमान में बढ़ते हुए अधिकतम 4244 क्यूसेक चल रहा है। श्री सक्सेना ने बताया है कि वर्तमान में नहरों में सभी जगह सुचारू रूप से पलेवा के लिए पानी चल रहा है और इटारसीडोलरियापिपरिया व साहोगपर क्षेत्रों को छोड़कर लगभग सभी जगह पलेवा पूर्णता: की ओर है। श्री सक्सेना ने बताया है कि सिवनीमालवाटिमरनी व हरदा क्षेत्र में पलेवा 20 नवम्बर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। सोहागपुर एवं इटारसी क्षेत्र में जहाँ नहरों में 30 नवम्बर तक पलेवा पूर्ण किया जाना लक्षित है उनमें क्रमश: ऊपर से नीचे की ओर सफाई का कार्य निरन्तर प्रगति पर है।

      श्री सक्सेना ने बताया है कि विभिन्न माध्यमों द्वारा यह कहा जा रहा है कि नहर को चलते हुए 20 से 22 दिन हो चुके है यह तथ्य से परे हैं।