सतना : कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सतना बाई-पास 4 लेन के निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। ब्रिज इस परियोजना का अंतिम शेष वर्क पैकेट है, ब्रिज के 10 span में से 8 डल चुके हैं, सभी गार्टर लॉन्च हो चुके हैं, 15 दिवस में अंतिम span डाल कर ब्रिज पूर्ण होने की संभावना है, दिसंबर अंत तक सम्पूर्ण बाई-पास moterable होने की संभावना है..
शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज एसीपी इंडिया