उगते सूरज को अर्घ्य देकर तोड़ा 36 घण्टे का कड़ा उपवास।
उगते सूरज को अर्घ्य देकर तोड़ा 36 घण्टे का कड़ा उपवास।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

छठ पर्व का लगातार 36 घंटे उपवास4 रहकर छठ व्रतियों ने 11 नवम्बर सुबह को उगते सूर्य भगवान को अर्ध्य दिया और अपना उपवास तोड़ा। वही सारनी क्षेत्र के सतपुड़ा डैम, पाथाखेड़ा के शिव मंदिर, नांदिया घाट, तेलिया डैम सहित कई स्थानों पर दो दिवसीय आस्था का महापर्व छठ पूजा धूमधाम से मनाया गया। वही आस्था और विश्वास के महापर्व छठ पूजा के आमला सारणी विधानसभा के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा पवार तथा दूसरे दिन बैतूल हरदा संसद क्षेत्र के सांसद दुर्गादास ऊईके, जल प्रहरी मोहन नागर,भोपाल से भाजपा के वरिष्ठ नेता चेतन भार्गव, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी आदित्य सेन, नगर पालिका अध्यक्ष आशा महेन्द्र भारती, पालिका उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा ने भगवान सूर्य की प्रतिमा के सामने माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसके बाद भोजपुरी रंगारंग कार्यक्रमों की शुरूआत हुई। भोजपुरी एकता मंच के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह, अवधेश सिंह, लक्ष्मण साहू, कमलेश सिंह, जीपी सिंह, अरुण सिंह, ने बताया कि छठ पर्व पर उपवास रहने वाले उपासकों ने पानी में खड़े रहकर एवं सूर्य भगवान की आराधना की। जहां छठ पर्व का उपवास रहने वाले उपासकों ने भगवान सूर्य की आराधना में पानी में खड़े होकर कड़ी तपस्या की। वही दूसरी ओर सूरज भगवान को अर्घ्य भी दिया। आस्था एवं विश्वास के महापर्व छठ पूजा का रंगारंग समापन का कार्यक्रम मां वैष्णो देवी जागरण ग्रुप जबलपुर जागरण ग्रुप द्वारा बनारस की जानी-मानी गायिका अनमोल सिंह, सविता मिश्रा, ज्योति विश्वकर्मा, असीत विश्वास एवं सुनील सिंह ने भोजपुरी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। गाडरवाडा के सत्या डांस ग्रुप के मनीष कोरी ने मनमोहक झांकियां की शानदार प्रस्तुति के साथ-साथ नृत्य ने मनमोहक दृश्यों ने दर्शकों का मनमोह लिया। भोजपुरी एकता मंच व्दारा कार्यक्रम का आयोजन पिछले दस वर्षों से किया जा रहा है। जिसे भव्य रूप में भोजपुरी एकता मंच व्दारा आयोजित किया जाता है। जिसमे नगर पालिका सारनी, पुलिस प्रशासन, एमपीईबी सारनी, डब्लूसीएल पाथाखेड़ा, मत्स्य विभाग,स्वास्थ विभाग घोड़ाडोगरी का सहयोग एवं खासतौर पर मीडिया की शानदार कवरेज के कारण इस त्यौहार की पूरे जिले मे एक अलग ही पहचान बना चुकी है। वही जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, नपा प्रशासन, मृत्स्य विभाग,एमपीपीजीसीएल विभाग सहित सांसद प्रतिनिधि दशरथ सिंह जाट, पीजे शर्मा, सुभाष सिंह,बाबू सिंह, बगडोना व्यापार संघ अध्यक्ष राजू बतरा, कालीमाई व्यापार संघ अध्यक्ष रमेश हारोडे, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुधा चन्द्रा, मनोज मालवे, माेनिका निरापूरे, किशोर बरदे, प्रकाश शिवहरे, तिरुपति ऐरलू, विक्की सिह, मो इलियास, योगेश बर्डे, प्रकाश ड़ेहरिया, विनय मदने, संजीत चौघरी, राहूल कापसे, प्रविण सोनी, शिवनाथ सिह,अन्य मौजूद रहे। सतपुड़ा डैम में स्थित आस्था के महापर्व छठ पर्व के अवसर आयोजित भोजपुरी संस्कृतिक कार्यक्रम और शानदार आतिशबाजी देखने आए श्रद्धालु एवं दर्शकों का मन मोहा। सतपुड़ा छठ घाट डैम की साफ सफाई,लाइटिंग एवं गोताखोर की व्यवस्था नगर पालिका प्रशासन के माध्यम से की गई थी। इसके साथ ही आयोजन स्थल पर किसी तरह की स्वच्छता ना रहे इसके लिए सफाई विभाग के कर्मचारियों ने दोनों दिन कड़कती ठंड में पूरी लगन और मेहनत से अपना कार्य किया। जिसके भोजपुरी एकता मंच ने नगर पालिका प्रशासन का आभार प्रकट कर स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र सम्मानित भी किया। वही ठेका दिलीप झोड व्दारा गोताखोरों की व्यवस्था करने, जलकुंभी को रोकने, और छठ घाट के समतलीकरण करने को लेकर भी आयोजन समिति ने सम्मानित किया है। 10 नवम्बर तथा 11 नवंबर को पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के निर्देश के बाद एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आदित्य सेन ने श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इस बात को ध्यान में रखकर वाहनों की चिन्हित जगह पर पार्किंग करवाई। इसके अलावा जो श्रद्धालु चलने में असमर्थ से उन्हें दोपहिया वाहनों से छठ घाट तक पहुंचाने में भी पुलिस कर्मियों ने सहयोग प्रदान किया। जिसके लिए भोजपुरी एकता मंच द्वारा उनके द्वारा किए गए कार्यों को लेकर आभार भी प्रकट किया गया। तथा पुलिस के जवानों ने सतपुड़ा डैम में स्थित छठ घाट 100 पुलिस जवान तैनात किये गये थे। वही पुलिस के जवानों ने भी दोनो दिन सुरक्षा की दृष्टि से जगह जगह तैनात रहकर सुरक्षा को बनाए रखा। सारनी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी आदित्य सेन तथा पूरी पुलिस टीम ने अपनी पुरी लगन के साथ कार्य किया।