दादरी जिले में 30 नवम्बर से आयोजित होंगे अंत्योदय परिवार उत्थान मेले: अतिरिक्त उपायुक्त
दादरी जिले में 30 नवम्बर से आयोजित होंगे अंत्योदय परिवार उत्थान मेले: अतिरिक्त उपायुक्त

चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब)


चरखी दादरी-मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिला के चारों खंडों में अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों को आयोजन किया जाएगा। इन मेलों में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। ये बात अतिरिक्त उपायुक्त मुनीष नागपाल ने सोमवार को मिनी सचिवाल के सभागार में मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना से संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते समय कही। उन्होंने कहा कि जिला के दादरी, बाढड़़ा, बौंद व झोझू खंड में 30 नवम्बर से 7 दिसम्बर तक अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जाएगा। संबंधित एसडीएम इन मेलों के नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। मेलों में मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी परिवारों को योजनाओं के बारे विस्तार से अवगत करवाया जाएगा। इस योजना के तहत उन परिवारों को शामिल किया गया है जिनकी वार्षिक आय 50 हजार से कम है। ऐसे परिवारों को किसी भी विभाग की सरकारी योजना के तहत रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि उनकी आय एक लाख 80 हजार तक पहुंचाई जा सके। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि अंत्योदय परिवार उत्थान मेला के तहत आगामी 30 नवम्बर को दादरी के मिनी सचिवालय परिसर में, 3 दिसम्बर को बाढड़ा की अनाज मंडी परिसर में, 6 दिसम्बर को बौंद कलां के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में तथा 7 दिसम्बर को झोझू कलां के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी जोनल इंचार्ज लाभार्थी परिवारों को सूचित कर यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक परिवार मेले में जरूर पहुंचे। मेले में संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे तथा अपने विभाग की स्टॉल लगाकर लाभार्थी परिवारों को संबंधित योजना के बारे में विस्तृत जानकारी भी दें। इस अवसर पर बाढड़़ा के एसडीएम संजय कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सरफराज खान, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रोशन लाल, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. जसवंत जून, डी आई ओ अमित लाम्बा, जिला रोजगार अधिकारी सोनम गोयल, परियोजना अधिकारी दीवान सिंह, इवैटनेरी सर्जन डॉ. अरूण फौगाट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र