यातायात माह नवंबर--2021 के तहत पुलिस अधीक्षक
कौशांबी की खबरें

यातायात माह नवंबर--2021 के तहत पुलिस अधीक्षक कौशांबी महोदय के निर्देशन में आज दिनांक 3-11-2021 को जनपद के मंझनपुर चौराहा, पाल चौराहा, समदा चौराहा, गल्ला मंडी गेट, ओसा चौराहा, देवीगंज चौराहा तथा लहदरी पुल पर वाहनों की चेकिंग की गई तथा वाहन चालकों को जागरूक किया गया। नाबालिक वाहन चालकों को रोक कर उनके परिजनों से दूरभाष पर बात की गई तथा उन्हें इस विषयक कड़े प्रावधानों से अवगत कराते हुए सख्त हिदायत दी गई
कि भविष्य में वे नाबालिक बच्चों को वाहन  प्रदान न करें। बड़े वाहनों में प्रेशर हार्न तथा ध्वनि प्रदूषण यंत्रों की चेकिंग की गई तथा उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए ऐसे यंत्रों को मौके पर ही वाहनों से बाहर निकलवाया गया। दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी तथा बिना हेलमेट लगाकर यात्रा करने वाले चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए हेलमेट के महत्व तथा मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया तथा यातायात के नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया गया। प्रवर्तन की कार्यवाही के दौरान यातायात के नियमों के उल्लंघन पर 84 वाहन चालकों के विरुद्ध ई-चालान की कार्यवाही की गई तथा चार वाहन चालकों से मौके पर ₹2000 का शमन शुल्क वसूल किया गया। सरकारी वाहन में लगे P A सिस्टम के माध्यम से यातायात नियमों के जागरूकता विषयक ऑडिओ-क्लिप चलाकर भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पैदल यात्रियों को जागरूक किया गया।
 यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र