त्रिस्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन 2021

 त्रिस्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन 2021


कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने समस्त जिला कार्यालय प्रमुखों को जारी किए निर्देश

होशंगाबाद/10,नवम्बर,2021/ त्रिस्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन 2021 के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखो को निर्देश जारी किए हैं। जारी निर्देशो में कहा गया है कि निर्वाचन के लिए कर्मचारियोंवाहन एवं अन्य संसाधनो के सहयोग से ही पूर्ण किया जा सकता है। अत: निर्वाचन कार्य के लिए जब भी किसी कर्मचारी की आवश्यकता हो तो तत्काल उसे भारमुक्त किया जाए। समस्त कार्यालय प्रमुख अपने एवं अधीनस्थ कार्यालयों में उपलब्ध वाहनो की जानकारी निर्वाचन कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराए। यदि वाहन खराब है तो विभागीय मद से उनकी मरम्मत कराए।  विभाग में पदस्थ समस्त अधिकारियो/कर्मचारियों की जानकारी एनआईसी के माध्यम से फ्रीज करावे। कार्यालय में उपलब्ध संसाधन जैसे कम्प्यूटरप्रिंटरस्केनरफोटो कापी मशीन की मांग निर्वाचन कार्यालय द्वारा करने पर तत्काल उपलब्ध कराए। निर्वाचन के दौरान कार्यालय से संबंधित शिकायतो/समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए तथा अभिमत सहित पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करे।

      कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त कार्यालय प्रमुखो को निर्देशित किया है कि निर्वाचन की सूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहता प्रभावशील हो जाएगी। निर्वाचन अवधि के दौरान विशेष परिस्थितियों को छोड़कर अवकाश प्रतिबंधित रहेंगे।

      कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त कार्यालय प्रमुखो को निर्देशित किया है कि जारी निर्देशो का समुचित पालन किया जाना सुनिश्चित करेनिर्वाचन संबंधी कार्य समयसीमा में पूर्ण कराएलापरवाही एवं आदेशो की अवहेलना की स्थिति में निर्वाचन नियमों के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने स्तर से जारी निर्देशो से अवगत कराए।