कोविड 19 वैक्सिनेशन महा अभियान

 कोविड 19 वैक्सिनेशन महा अभियान 



 24 नवंबर को 32848 ने लगवाया सुरक्षा का टीका 


कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान 24 नवंबर को जिले के 256  टीकाकरण केंद्रों पर सुसंगत व्यवस्थाओं के बीच 32848 नागरिकों का टीकाकरण किया गया।


कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा टीकाकरण अभियान की सघन मोनिटरिंग की गई।

कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार समस्त टीकाकरण केंद्रों पर नागरिकों की सुविधाओं के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। सभी केंद्रों पर नोडल एवं सेक्टर अधिकारी तैनात रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रदीप मोजेश ने बताया कि  कोविड टीकाकरण का सेकण्ड डोज का महाभियान 10 नवंबर बुधवार से प्रारंभ हुआ है, जिसके अंतर्गत प्रथम डोज से वंचित एवं सेकंड डोज के ड्यू हितग्राहियों का वेक्सीनेशन किया जा रहा है। आगामी महाभियान 1 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा।

       महाभियान के तहत बुधवार को  होशंगाबाद में 2297, बाबई में 3229, इटारसी में 3264,  पिपरिया में 5718, सोहागपुर में 3737,  बनखेड़ी में 4058,  डोलरिया 2422, सुखतवा में 3174 और सिवनीमालवा में 4949 इस प्रकार कुल 32848 नागरिकों को  कोविड 19 टीकाकरण किया, जिसमे किसी भी नागरिक को टीकाकरण पश्चात कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नही हुआ है।

एनसीसी कैडेट्स ने टीकाकरण महाअभियान में दुकानदारों से एवं  वार्डो में घर घर जाकर नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया एवं केन्द्रों की जानकारी दी।

Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र