15 नवम्बर लाएगा जनजाति समाज के लिए अभूतपूर्व परिवर्तन
भाजपा की जिला बैठक संपन्न
15 नवम्बर लाएगा जनजाति समाज के लिए अभूतपूर्व परिवर्तन - सांसद डी.डी.उईके


होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी होशंगाबाद की जिला बैठक बुधवार दोपहर भाजपा जिला कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 15 नवम्बर को भोपाल के जम्बूरी मैदान में भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा। जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवाल ने बताया कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए होशंगाबाद से जनजाति समाज को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ता भोपाल कार्यक्रम में शामिल करने के लिए आमंत्रित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में इस कार्यक्रम के साक्षी बनकर हम देश व प्रदेश को सामाजिक समरसता के भाव से जोड़े। श्री अग्रवाल ने कहा कि होशंगाबाद जिले की चारों विधानसभाओं से वाहनों के माध्यम से जनजाति समाज से जुड़े लोगों को भोपाल ले जाया जाएगा जिसकी व्यवस्था के लिए संगठन की ओर से पंचायत एवं वार्ड स्तर पर  प्रभारी, सहप्रभारी बनाए गए है। बैठक के मुख्य अतिथि बैतूल सांसद श्री दुर्गादास उईके ने कहा कि 15 नवम्बर भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती है, जनजाति समाज के लिए अत्यंत गौरवशाली दिवस होगा यह दिन जनजाति वर्ग के लिए अभूतपूर्व परिवर्तन लाएगा। उन्होंने प्रमुख घोषणाओं का उल्लेख भी किया। उन्होंने कहा कि यह घोषणाएं देश के जनजाति वर्ग के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगी। बैठक में जनजाति समाज के कार्यकर्ताओं का जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेन्द्र प्रतापसिंह ने पार्टी का गमछा पहनाकर स्वागत किया। जिला मीडिया प्रभारी अमित महाला ने बताया कि कार्यक्रम में जिला संगठन प्रभारी राकेश जादौन, होशंगाबाद नरसिंहपुर सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं को मागदर्शन दिया। इस अवसर पर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, विजयपाल सिंह, प्रेमशंकर वर्मा, ठाकुरदास नागवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, अ.ज.जा. मोर्चा जिलाध्यक्ष गब्बरसिंह पटेल सहित जिला पदाधिकारी, मोर्चा जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, प्रकोष्ठ जिला संयोजक, पार्टी जनप्रतिनिधि सहित पार्टी कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।