पीजी कॉलेज में भोज विवि में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 नवंबर |
- |
खरगौन | |
पीजी कॉलेज खरगोन के भोज अध्ययन केन्द्र पर इस वर्ष 2021 में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई है। पीजी कॉलेज एक अग्रणी कॉलेज है इसलिये इस कॉलेज मे भोज विवि के अधिकांश कोर्स संचालित हो रहे है। कॉलेज के अध्ययन केन्द्र पर इच्छुक विद्यार्थी बीए, बीकॉम, बीएससी गणित/बायो/आईटी, एमए (हिन्दी साहित्य, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल इतिहास), एमएसडब्ल्यू, एमएससी (जूलाजी, बाटनी, केमेस्ट्री, फिजिक्स, गणित), एमबीए (3 वर्षीय), बीबीए, डीसीए., एमएससी आईटी और भी अन्य कोर्स में प्रवेश ले सकते है। वहीं प्राचार्य डॉ. डीडी महाजन ने बताया कि भोज विवि में असाइनमेन्ट 30 अंक के होते है। आइनमेन्ट विद्यार्थी को घर से लिखकर कॉलेज मे जमा करना होता है। यह सुविधा विद्यार्थियों के लिये खास है क्योंकि इन अंकों के अलावा सिर्फ 70 अंको के लिए ही मुख्य परीक्षा देनी होती है। इस सुविधा से विद्यार्थी आसानी से उत्तीर्ण हो जाते है और कम मेहनत मे अधिक प्रतिशत बना सकते है। साथ ही छात्रों को अध्ययन के लिये पुस्तके भी दी जाती है। अधिक जानकारी के लिये प्रभारी श्री राजेन्द्र पाटील से मोबाईल नं 9753786111 पर सम्पर्क कर सकते है। बलदेव चौरे संभागी ब्यूरो चीफ की खास रिपोर्ट |