होशंगाबाद 8,नवंबर,2021/ जिले में कोविड टीकाकरण कार्य सतत जारी है, जिसके अंतर्गत प्रथम डोज से वंचित एवं सेकंड डोज के ड्यू हितग्राहियों का वेक्सीनेशन किया जा रहा है।
कोविड 19 वैक्सीनेशन के तहत 8 नवम्बर सोमवार को 93 टीकाकरण केन्द्रों में 18 प्लस आयु के 11974 नागरिकों को कोविड वेक्सीन के डोज लगये गये। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि होशंगाबाद में 1236, बाबई में 811, इटारसी में 1357, पिपरिया में 1482, सोहागपुर में 1494, बनखेड़ी में 1240, सुखतवा में 1088 ,डोलरिया में 1250 और सिवनीमालवा में 2016इस प्रकार कुल 11974 नागरिकों को कोविड 19 टीकाकरण किया गया।