* कौशांबी की खबरें
*जनपद कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आज कशिया पश्चिम में पेट्रोल पंप के पास 18 वर्ष के लड़के मनीष पुत्र पताली युवक की बिजली के करंट से मौत हो गयी जो 11000 लाइन तार नीचे होने से शादी के पंडाल में उतरा करंट तार नीचे होने से काम करते वक्त पाइप टच होने से लगा करंट,गंभीर हालत में युवक को जिलाअस्पताल ले जाते समय काफी गंभीर झुलसे हालत में इलाज के वक्त हो गयी मौत|
यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट