बौन्द कलाँ में कपडे की दुकान से चोरी करने के मामले में 1 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

 बौन्द कलाँ में कपडे की दुकान से चोरी करने के मामले में 1 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

5000 रुपये किये बरामद




चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब) 




चरखी दादरी पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 9 सितंबर को नरेन्द्र पुत्र जयपाल सिहँ वासी सांजरवास ने थाना बौन्द कलाँ में एक शिकायत दर्ज करवाई ,जिसमें शिकायकर्ता ने बतया कि गाँव बौन्द कलाँ में बस स्टैण्ड पर कपडे की दुकान कर रखी है । रात के समय दुकान का शटर तोडकर माला बनाने के लिए रखी रुपये की गढी व रुपये आदि रणबीर मिस्त्री का लडका साबूदीन ने चोरी किये है।जो इस शिकायत पर बौन्द कलाँ पुलिस की टीम ने अभियोग में गहनता से जांच करते हुए आरोपी साबूदीन पुत्र रणबीर सिहँ वासी सांजरवास को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । पुछताछ करने पर आरोपी साबूदीन ने गाँव बौन्द कलाँ में कपडे की दुकान से चोरी करने की वारदात को कबुल किया है और पुलिस टीम ने आरोपी से 5000 रुपये बरामद किये।

Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में लगभग 3,900 करोड़ रु0की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
चित्र
शादी का झांसा देकर गलत काम(बलात्कार) करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
चित्र