गरीब ग्रामीणों की जान से खेल रहे फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों के क्लिनिक पर SDM ने छापा मारकर किया सील, झोलाछाप डॉक्टरों का हर गांव में बिछा है जाल।
 गरीब ग्रामीणों की जान से खेल रहे फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों के क्लिनिक पर SDM ने छापा मारकर किया सील,  झोलाछाप डॉक्टरों का हर गांव में बिछा है जाल।

*बलरामपुर से संदीप*
 *कुशवाहा की रिपोर्ट*

ग्रामीण क्षेत्रों में अप्रशिक्षित बिना डिग्रीधारी चिकित्सकों द्वारा अवैध क्लिनिक के जरिए यहां के गरीब लोगों कि जिंदगी से खेल रहे हैं फर्जी झोलाछाप डॉक्टर, पंडो जनजाति के लोगों की भी गलत इलाज करके ले चुके हैं जान, इनपर अब प्रशासन का सख्त तेवर नजर आने लगा है।
कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर अवैध क्लिनिक मेडिकल स्टोर सहित फर्जी झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्यवाही जारी है।

बलरामपुर रामानुजगंज जिले में मौसमी बीमारियां जैसे ही बढ़े हैं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध क्लिनिक भी तेजी से संचालित हो रहे हैं फर्जी झोलाछाप इलाज करने वाले गरीबों को लुटने का धंधा बना चुके हैं जो फल-फूल रहा है, इन्हीं शिकायतों के आधार पर रामानुजगंज SDM ने महावीर गंज में छापामार कार्रवाई करते हुए दो क्लीनिक को सील किया है वहीं जांच टीम को देख कर दो अन्य अपना दुकान बंद करके भाग गए। पिछले 1 सप्ताह के भीतर अनुविभागीय दंडाधिकारी के द्वारा 5 अवैध क्लीनिक को सील करने कि कार्यवाही किया गया है।

जिले में बिना डॉक्टर के ही अवैध क्लीनिक संचालित हो रहे हैं और ग्रामीणों को बड़ी ही आसानी से शिकार बनाया जा रहा है। पंडो जनजाति के लोगों की लगातार बिगड़ती हालत के बाद प्रशासन की टीम बेहद सतर्क है और गांव गांव में जांच कर रही है इसी कड़ी में प्रशासन ने अवैध क्लीनिक पर भी कार्रवाई का मुहिम छेड़ा है सिर्फ रामानुजगंज क्षेत्र में 1 सप्ताह के भीतर 5 अवैध क्लीनिक को सील किया गया है वही कई क्लीनिक संचालक ताला लगा कर भाग गए हैं। इनके पास इस क्लीनिक को संचालित करने के लिए कोई लाइसेंस भी नहीं है और ना तो कोई डिग्रीधारी डॉक्टर है इसके बावजूद यह लोगों का इलाज कर रहे हैं।