युवाओं का व्यक्तित्व विकास राष्ट्र निर्माण की आधारशिला - रासेयो क्षेत्रीय निदेशक
युवाओं का व्यक्तित्व विकास राष्ट्र निर्माण की आधारशिला - रासेयो क्षेत्रीय निदेशक 
उत्कृष्ट विद्यालय के सभागार में मनाई गांधी जयंती 

सीहोर। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सीहोर के सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में गांधी जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती और प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया गया। सरस्वती वंदना के पश्चात रासेयो की परंपरा के अनुसार तिलक एवं बैच लगाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्री रवीन्द्र कुमार बांगरे ने दिया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशक मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ श्री ए. एस. कबीर. ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के कंधों पर ही देश की जिम्मेदारी है और हमें महात्मा गांधी के आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए। युवा अधिकारी श्री दीपेन्द्र उपाध्याय ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया, जिसमें राज्य एन.एस.एस. पुरस्कार प्राप्तकर्ता उमेश पंसारी, स्टेट कैम्पर निहारिका गुप्ता, शिवानी प्रजापति, तरुण श्रीवास्तव, आशीष मेवाड़ा और ओमप्रकाश आदि को सम्मानित किया गया। राज्य एन.एस.एस. पुरस्कार प्राप्त कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार राय ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा संचालन वरिष्ठ स्वयंसेवक उमेश पंसारी ने किया । इस अवसर पर जिला संगठक डॉ. राजेश बकोरिया,  कन्या महाविद्यालय के स्वयंसेवक व कार्यक्रम अधिकारी अमिता बैरागी, डी. के. रैदास और पीजी कॉलेज सीहोर के कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे।