कोरोना योद्धा जसवीर सिंह को किए श्रद्धा सुमन अर्पित
कोरोना योद्धा जसवीर सिंह को किए श्रद्धा सुमन अर्पित


चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब)


चरखी दादरी- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार शुक्रवार को  गांव चरखी स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में पुलिस विभाग चरखी दादरी द्वारा डी एस पी जोगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कोरोना महामारी के दौरान फ्रंटलाईन वारियर के रुप में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए, अपने प्राणों की आहुति देने वाले निरीक्षक जसवीर सिंह जिला नारनौल को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । दिवंगत जसवीर सिंह के परिजनों उनकी माता शमा कौर, भाई सोम चरखी, राकेश चरखी, पुत्री दीपिका, पुत्र संदेश आदि को शाल ओढाकर, स्मृति चिहन भेंट कर सम्मानित किया गया । पुलिस विभाग, दिवंगत पुलिस इंस्पेक्टर के परिजन व मौजिज ग्रामीणों द्वारा प्रतीमा पर दीप प्रज्जवलन करते हुए पुष्प अर्पित किए गए और उनकी याद में दो मिनट मौन धारण करते हुए आत्मा शांति हेतु प्रार्थना की गई । डी एस पी जोगेन्द्र सिंह ने दिवंगत जसवीर सिंह के जीवन, उनके कर्तव्य के प्रति निष्ठा व ईमानदारी को सभी के सामने रखा। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना ने अपना भयावाह रूप धारण किया था तो ऐसे में भी जसवीर सिंह ने जरा सा भी भय नहीं माना और पुलिस विभाग में उनके योगदान के बारे में भी विस्तार से बताया गया । गत 13 मई 2021 को कोरोना से लडते हुए जिंदगी की जंग हार गया, लेकिन हम सभी को संदेश दिया कि अपने कर्तव्य के लिए अगर जान की बाजी लगानी पडे तो राष्ट्र रक्षा के आगे कुछ नहीं है। इस अवसर पर पूर्व सरपंच भूपेन्द्र, विद्यालय कार्यवाहक प्राचार्या गिरिजा सहित अन्य मौजिज लोगों ने जसवीर सिंह को भाव भीनी श्रद्धाजंलि देते हुए युवाओं व विद्यार्थियों से आहवान किया कि राष्ट्र व मातृभूमि तथा मानवता से बढकर जीवन में कुछ नहीं होता, इसकी रक्षा करने पर आवश्कता पडने पर बड़े से बड़ा बलिदान भी तुच्छ है। हमेशा समाज के लिए कुछ सकारात्मक करे व शहीदों से प्रेरणा ले। इस अवसर पर निरीक्षक दलबीर सिहँ , PSI जितेन्द्र , मास्टर ताराचंद, सत्यपाल, जसवीर के ताउ महावीर सिंह, मांगेराम, दिलबाग सिंह, भूप साहब, महीपाल,रामनिवास, बलजीत, रोहताश, सुरेश पहलवान, राजेश सहित मौजिज ग्रामीण, स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।