लाड़ली लक्ष्मी योजना के कारण पालक एवं बालिकाएं दोनो निश्चिंत है अपने भविष्य को लेकर "खुशियों की दास्तां"

 

लाड़ली लक्ष्मी योजना के कारण पालक एवं बालिकाएं दोनो निश्चिंत है अपने भविष्य को लेकर "खुशियों की दास्तां


-
बड़वानी | 
    मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की अनूठी एवं बेहद कारगर योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना से मिल रहे बालिकाओं को लाभों को लेकर जहां पालक आश्वस्त है कि भविष्य में उनकी पुत्री की शिक्षा-दीक्षा-शादी को लेकर होने वाले व्यय से उन्हे परेशान नही होना पड़ेगा। वही बालिकाएं भी योजना से मिल रहे लाभों को लेकर बेहद उत्साहित है। और शनै-शनै अपनी मंजिल की ओर पूरी निश्चिंतता के साथ आगे बढ़ रही है।
    बड़वानी जिले की कुमारी रिधिमा गुप्ता भी खुशी-खुशी बताती है कि वे भी लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित है। उन्हे कक्षा 6टीं में 2 हजार एवं कक्षा 9वीं में 4 हजार रुपये का लाभ मिला है। जब वे कक्षा 11वीं एवं 12 वीं में प्रवेश करेगी, तब उन्हे 6-6 हजार रुपये का लाभ ओर मिलेगा। वही 21 वर्ष की होने पर 1 लाख रुपये की राशि मिलेगी। जिसके कारण उनके पालक उनके विवाह आयोजन में होने वाले व्यय को लेकर पूरी तरह से निश्चिंत है। साथ ही वे भी अपनी शिक्षा-दीक्षा को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है कि मुख्यमंत्री की विभिन्न योजनाओं के कारण वे डाक्टर बनने का अपना सपना हकीकत में बदल सकेगी।